रायपुर: आज से शक्ति की आराधना के दिन नवरात्र शुरू हो रहे हैं. हिंदू धर्म में नवरात्र का बहुत महत्व है. इस बार चैत्र नवरात्र 25 मार्च से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेगी. इन नौ दिनों में देवी के नौ स्वरूपों की आराधना की जाएगी. नौ दिन मंत्रों और पूजन से पूरा वातावरण देवीमय हो जाएगा. इस बार मंदिरों में भक्तों की भीड़ नजर नहीं आएगी. कोविड-19 महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. मां इस कठिन वक्त में कृपा करें. आप भी घर से बाहर न निकलें और घर में ही देवी पूजन करें.
राम नवमी 2 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी. इस साल चैत्र नवरात्र 25 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा और विक्रम संवत 2070 का आरंभ भी होगा . 25 मार्च बुधवार के दिन सुबह 6:19 से घट स्थापना मुहूर्त आरंभ होगा जो सुबह 7:17 तक रहेगा और तिथि पूरे दिन रहेगी.
चैत्र नवरात्र की तिथियां-
- 25 मार्च : नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन.
- 26 मार्च: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्वितीया, बह्मचारिणी पूजन.
- 27 मार्च: नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.
- 28 मार्च: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्मांडा पूजन.
- 29 मार्च: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्कंदमाता पूजन.
- 30 मार्च: नवरात्रि का छठा दिन, षष्ठी, सरस्वती पूजन.
- 31 मार्च: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्तमी, कात्यायनी पूजन.
- 1 अप्रैल: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्टमी, कालरात्रि पूजन, कन्या पूजन.
- 2 अप्रैल: नवरात्रि का नौवां दिन, राम नवमी, महागौरी पूजन, कन्या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण.
घट स्थापना की तिथि और शुभ मुहूर्त
- घट स्थापना की तिथि: 25 मार्च
- प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 24 मार्च को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट से.
- प्रतिपदा तिथि समाप्त: 25 मार्च को शाम 5 बजकर 26 मिनट तक.
- घट स्थापना मुहूर्त: 25 मार्च को सुबह 6 बजकर 19 मिनट से सुबह 7 बजकर 17 मिनट तक कुल अवधि: 58 मिनट
नवरात्रि का महत्व