छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chaitra Navratri Raipur: रायपुर में सजने लगा मां का दरबार, तैयारियों में जुटे पुजारी - पंडित मनोज शुक्ला

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. श्रद्धालुओं में जहां उत्साह बना हुआ है, वहीं मंदिरों के रंग-रोगन के साथ-साथ साफ सफाई का सिलसिला भी शुरू हो गया है. नवरात्रि की तैयारी पर मंदिर के पुजारियों का क्या कहना है आइए जानते हैं.Chaitra Navratri Raipur

mata darbar decorating in Raipur
रायपुर में देवी मंदिर

By

Published : Mar 16, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:14 PM IST

रायपुर में देवी मंदिर

रायपुर:रायपुर सहित पूरे देश में 9 दिनों तक चैत्र नवरात्रि की धूम रहेगी. माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहेगा. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से है और 30 मार्च तक रहेगा. नवरात्रि पर्व को लेकर राजधानी के विभिन्न देवी मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गई है. मंदिरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, ज्योति कलश की साफ-सफाई के साथ ही तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है.

काटी जा रही ज्योति कलश की रसीद:महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि "सिद्ध पीठ मां महामाया देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. मंदिर की साफ-सफाई लिपाई-पुताई, रंग-रोगन के साथ ही नवरात्रि पर्व को लेकर ज्योति कलश की रसीद भी काटी जा रही है. ज्योति कलश जलाए जाने वाले कक्षों की भी साफ सफाई की जा रही है. ज्योति कलश रखे जाने वाले कक्ष में ज्योति कलश को उनके स्थान पर साफ और स्वच्छ करने के बाद रखा जा रहा है. दीपक प्रज्ज्वलित करने के साथ ही भोग-भंडारा और शृंगार आदि के लिए भी रशीद काटे जा रहे हैं. सिद्धपीठ मां महामाया मंदिर में इस साल चैत्र नवरात्र में लगभग 11000 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाने की संभावना है."

यह भी पढ़ें:Meen Sankranti : देवगुरु की राशि में सूर्य के वर्तमान गोचर से इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत

4000 ज्योति जलने की उम्मीद:काली मंदिर के पुजारी पंडित मामा जी ने बताया कि "चैत्र नवरात्रि को लेकर काली मंदिर में साफ सफाई करने के साथ ही रंग-रोगन का काम भी किया जा रहा है. काली मंदिर में तेल के ज्योति प्रज्ज्वलित कराने पर 900 रुपए लिए जा रहे हैं और घी के ज्योति प्रज्ज्वलित करने पर भक्तों से 2100 रुपए लिए जा रहे हैं." उन्होंने बताया कि "22 मार्च की सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी. इस साल काली मंदिर में लगभग 4000 ज्योति जलेगी ऐसी उम्मीद है."

Last Updated : Mar 20, 2023, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details