छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने किया पदभार ग्रहण - Khadi and Village Industries Board

छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया है. इस मौके पर कई मंत्रियों ने कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी को शुभकामनाएं दी.

Chairman of Chhattisgarh Khadi and Village Industries Board Rajendra Tiwari taken charge in raipur
राजेन्द्र तिवारी ने किया पदभार ग्रहण

By

Published : Jul 21, 2020, 11:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ खादी और ग्रामोद्योग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की उपस्थिति में राजधानी स्थित केयूर भूषण स्मृति परिसर स्थित बोर्ड के कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें नए सौंपे गए दायित्वों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष करूणा शुक्ला, महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, छत्तीसगढ़ हाथकरघा संघ के अध्यक्ष मोतीलाल देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, रूचिर गर्ग ने भी नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.

पढ़ें:रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक ने किया पदभार ग्रहण

कार्यभार ग्रहण करने के बाद तिवारी ने बोर्ड की संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ली. इसके साथ ही खादीग्राम और ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रबंध संचालक राजेश सिंह राणा और बोर्ड के अन्य अधिकारियों का परिचय लिया.

किरणमयी नायक ने भी किया पदभार ग्रहण

बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक ने भी मंगलवार को जल विहार स्थित कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया है. महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद का प्रभार किरणमयी नायक को सौंपा. उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक को बधाई और उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी.

लंबित केसों की समीक्षा की जाएगी

नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि महिला आयोग में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उनकी प्राथमिकता मामलों के तुरंत निराकरण की होगी. यहां के सभी लंबित केसों की सूची बनाकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रताड़ना से पीड़ित महिलाएं आयोग में आकर शिकायत कर सकती हैं. यहां घरेलू, सामाजिक या कार्यस्थल पर प्रताड़ना जैसे सभी अपराधों पर सुनवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details