छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में चेन स्नेचिंग, मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला हुई शिकार

Chain snatching in Raipur राजधानी रायपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई है. अज्ञात बाइक सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. घटना सुबह करीब 6 बजे की है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीटी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है.

रायपुर में चेन स्नेचिंग
रायपुर में चेन स्नेचिंग

By

Published : Oct 17, 2022, 4:18 PM IST

रायपुर: यह डीडीनगर थाना क्षेत्र का मामला है. रोहिणीपुरम महामाया हॉस्पिटल निवासी उषा चौधरी, उम्र 65 वर्ष सुबह टहलने निकली थी. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठा बाइक सवार महिला के नजदीक पहुंचा. फिर महिला के गले का चेन छीन कर फरार हो गया. महिला ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग गया था. इसकी शिकायत पीड़िता ने डीडी नगर थाने में दर्ज कराई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, जिसमें बाइकसवार बदमाश भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें:Bolero hit bike in Korba: कोरबा में बोलेरो की टक्कर से बाप बेटी समेत 3 की मौत

रायपुर में चेन स्नेचिंग मामले बढ़े: राजधानी रायपुर में त्यौहारी सीजन की वजह से चेन स्नेचिंग गैंग सक्रिय हो गए हैं. टीकरापारा थाना क्षेत्र के बोरिया इलाके में भी चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. जिसके आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इसके अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

क्या कहते हैं अफसर:पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी का कहना है कि ''डीडी नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details