छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीजी टीका पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन, तकनीकी अवरोध हुआ दूर - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में 18 से 44 उम्र समूह के लोगों को सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सीजी टीका पोर्टल (cgteeka portal ) से तकनीकी अवरोध दूर कर लिया गया है.

cgteeka portal for Corona vaccination
सीजी टीका पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन

By

Published : May 16, 2021, 10:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 18 से 44 उम्र समूह के लोगों को सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा था. सीजी टीका पोर्टल में लोगों को फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई बार सर्वर हैंग हो जा रहा था. रविवार सुबह से ही इस तरह की दिक्कत देखी जा रही थी. स्वास्थ्य विभाग ने चिप्स को पत्र लिखकर सीजी टीका पोर्टल में आ रहे परेशानी का जिक्र किया.

लॉकडाउन रिपोर्ट: रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान रायपुर में पसरा सन्नाटा

तकनीकी अवरोध दूर

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सीजी टीका पोर्टल से तकनीकी अवरोध दूर कर लिया गया है. अब सीजी टीका एप सुचारू रूप से काम कर रहा है. (Corona vaccination in Chhattisgarh ) स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 आयु के सभी लोगों के लिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एप को राज्य सरकार ने लॉच किया है.

डेंटिस्ट से जानिए ब्लैक फंगस कितना खतरनाक, कैसे रहें सुरक्षित ?

सीजी टीका पोर्टल में रजिस्टर कर वैक्सीन लगवाएं

सीजी टीका वेब पोर्टल में रविवार को अनुमान से अधिक लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने पहुंचे. ऐसे में कुछ समय के लिए तकनीकी समस्या हो गई. जिसे ठीक कर लिया गया है. तकनीकी समस्या के चलते आम नागरिकों को टीकाकरण में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए पोर्टल की 24X7 तर्ज में नियंत्रण निगरानी की जा रही है. सर्वर हेतु पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है. फल स्वरूप अब यह पोर्टल सही ढंग से कार्य कर रहा है. लोग सीजी टीका पोर्टल में रजिस्टर कर वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details