रायपुर :राहुल गांधी को मानहानि के केस में सजा और फिर उनकी संसद सदस्यता को रद्द करना कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं था.लेकिन कांग्रेस ने अब इस मामले में केंद्र के खिलाफ माहौल बनाना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है.इसके तहत सोशल मीडिया में जिसे हैशटैग CGStandsWithRahulGandhi कैंपेन चलाया जा रहा है. जिसमें सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में अपनी बात रख रहे हैं.
इस कैंपेन में प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजाने कहा कि ''राहुल गांधी जी को घर की ज़रूरत नहीं है और ना ही सदस्यता की ज़रूरत है क्योंकि राहुल गांधी जी इस देश के लोकतंत्र की, देश के आम नागरिक की वो आवाज़ है जो कभी दब नहीं सकती.''
इस कैंपेन में सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो पोस्ट करके कहा कि ''तानाशाही से लोकतंत्र सदैव डटकर लड़ा है छत्तीसगढ़ भी एकजुट राहुल गांधी जी के साथ खड़ा है.''