रायपुर: CGPSC के नतीजे जारी हो गए हैं. मंगलवार को जारी हुए नतीजों के अनुसार राजधानी से दो अभ्यर्थियों ने टॉप 10 की सूची में अपनी जगह बनाई है. जिसमें लोधी पारा के अभिसार पांडेय भी शामिल हैं. अभिसार ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
रायपुर: CGPSC 2018 के सबसे यंगेस्ट टॉपर अभिसार पांडेय से खास बातचीत - CGPSC के टॉपर अभिसार पांडेय
अभिसार पांडेय सबसे यंगेस्ट स्टूडेंट हैं जिन्होंने टॉप 10 लोगों की सूची में अपनी जगह बनाई है. अभिसार बताते हैं कि यह उनका दूसरा अटेम्ट था. इस कामयाबी के लिए वह रोज 5 घंटे की पढ़ाई करते थे.
CGPSC 2018 का यंगेस्टर टॉपर
सोशल मीडिया भी उपयोगी
अभिसार का मानना है कि पढ़ाई में मन लगना जरूरी है लेकिन वे लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहें. अभिसार कहते हैं कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमें बहुत सी जानकारियां मिलती हैं. यह हम पर निर्भर करता है कि हम किसी सुविधा का इस्तेमाल कैसे करते हैं .
Last Updated : Jan 22, 2020, 11:51 PM IST