छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: CGPSC सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी, इन 39 अभ्यार्थियों ने पाई सफलता

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने व्यवहार न्यायाधीश 2019 की चयन सूची जारी कर दी गई है. कुल 39 पदों के लिए प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार परीक्षा में चयनित 39 अभ्यार्थियों परिणाम आयोग ने जारी किए हैं.

cgpsc-released-the-list-of-civil-judge-examination-2019
CGPSC सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी

By

Published : Nov 8, 2020, 6:52 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने व्यवहार न्यायाधीश 2019 की चयन सूची जारी कर दी गई है. हाल ही में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों के साक्षात्कार के बाद चयन सूची जारी की गई है

CGPSC सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी

आयोग ने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट क्रम में वर्गवार मुख्य चयन सूची और अनुपूरक सूची जारी की है. जिसमें 39 जिसमें 39 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं.

CGPSC सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी

39 पदों के लिए दिनांक 6 फरवरी 2019 को विज्ञापन जारी किए थे. दिनांक 7 मई 2019 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 427 अभ्यार्थियों का चयन हुआ था. दिनांक 21 सितंबर 2020 को आयोजित मुख्य परीक्षा में 127 परीक्षार्थी सफल हुए थे. मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों का दिनांक 2 नवंबर 2020 से 7 नवंबर 2020 तक साक्षात्कार लिया गया था. जिसमें 39 पदों के लिए मेरिट के आधार पर चयन किया गया. आयोग ने उपरोक्त भर्ती के लिए संबंधित चयन सूची और अनुपूरक सूची जारी कर दी है.

CGPSC सिविल जज परीक्षा 2019 की चयन सूची जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details