छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Jobs : वनविभाग में 211 पदों पर होगी भर्ती, सीजीपीएससी ने जारी किया इंटरव्यू शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में भर्तियों के लिए पुराना आरक्षण सिस्टम जारी होने के बाद अब भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने लगे हैं.इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वन सेवा संयुक्त परीक्षा में पास हो चुके अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है.ये इंटरव्यू 18 मई से 3 जून तक चलेंगे.

Raipur Jobs
वनविभाग में 211 पदों पर होगी भर्ती

By

Published : May 4, 2023, 7:12 PM IST

रायपुर : आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है.सीजीपीएससी ने 2020 में हुई वनसेवा भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू शैड्यूल जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है उनका इंटरव्यू 18 मई से शुरु होगा. ये इंटरव्यू 3 जून तक चलेगा.

कितने पदों पर होनी है भर्ती : आपको बता दें कि वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 में 211 पदों के लिए भर्तियां होनी है. जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं.उनके इंटरव्यू दो पालियों में होंगे. 635 अभ्यर्थी वनविभाग की भर्ती में इंटरव्यू के लिए बुलाए गए हैं. पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे से और दूसरी पाली में दो बजे से निर्धारिक की गई है. जिन भी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है.उन्हें साक्षात्कार के लिए तय समय से एक घंटे पहले उपस्थित होना अनिवार्य है.

इंटरव्यू से पहले दस्तावेजों की जांच : इंटरव्यू शेड्यूल से एक दिन पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी.अभ्यर्थियों को इसके लिए पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे. दस्तावेजों के सत्यापन के लिए मौजूद नहीं रहने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में जल्द शुरु होंगी सरकारी भर्तियां

कोविड नियमों का करना होगा पालन : इंटरव्यू के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा. परिसर में केवल वे ही लोग एंट्री ले पाएंगे जिनका इंटरव्यू होना है. इंटरव्यू देने आ रहे अभ्यर्थियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा.इसके लिए सभी को फेस मास्क लगाकर आना है. अभ्यर्थियों के पास सैनेटाइजर होना भी जरूरी है. इसके बिना इंटरव्यू में किसी भी अभ्यर्थी को शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details