रायपुर : आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है.सीजीपीएससी ने 2020 में हुई वनसेवा भर्ती परीक्षा का इंटरव्यू शैड्यूल जारी किया है. जिन अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है उनका इंटरव्यू 18 मई से शुरु होगा. ये इंटरव्यू 3 जून तक चलेगा.
कितने पदों पर होनी है भर्ती : आपको बता दें कि वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 में 211 पदों के लिए भर्तियां होनी है. जो भी अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं.उनके इंटरव्यू दो पालियों में होंगे. 635 अभ्यर्थी वनविभाग की भर्ती में इंटरव्यू के लिए बुलाए गए हैं. पहली पाली सुबह साढ़े 9 बजे से और दूसरी पाली में दो बजे से निर्धारिक की गई है. जिन भी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है.उन्हें साक्षात्कार के लिए तय समय से एक घंटे पहले उपस्थित होना अनिवार्य है.