छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीजीपीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे देखें रिजल्ट - राज्य सेवा परीक्षा 2021

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी 2021 के प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें कुल ढाई हजार से ज्यादा कैंडिडेट सफल हुए हैं.

CGPSC Preliminary Exam Result Declared
प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित

By

Published : Mar 8, 2022, 9:11 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2021 के प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. राज्य सेवा की यह प्रारंभिक लिखित परीक्षा 13 फरवरी 2022 को आयोजित की गई थी. सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए 2548 अभ्यर्थी चुने गए हैं. आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के अलग-अलग विभागों में 20 सेवाओं के लिए 171 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी. इस परीक्षा में प्रदेश भर के 28466 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा 26 मई से 29 मई 2022 तक संभावित बताई जा रही है.


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा की 171 विज्ञापित पदों में डिप्टी कलेक्टर के लिए 15 पद और उप पुलिस अधीक्षक के लिए 30 पद हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 26 नवंबर को राज्य सिविल सेवा के लिए 171 पदों के के लिए विज्ञापन जारी किया गया. आयोग द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई थी. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर विज्ञापित पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

CGPSC 2020 Result: दो दोस्तों ने किया टॉप, एक को मिला 5th रैंक और दूसरे को 8th

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को करना होगा ऑनलाइन आवेदन

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. इस संबंध में आयोग द्वारा सूचना अलग से जारी की जाएगी. सीजीपीएससी ने 15 फरवरी 2022 को प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 21 फरवरी 2022 तक का समय दिया गया था. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन दिसंबर 2021 में जारी किया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2021 तक चली थी

सीजीपीएससी ने जारी की सहायक लोक अभियोजन अधिकारी (गृह विभाग) की चयन सूची, देखिये कौन हैं टॉपर


ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.

2.होम पेज पर दिए गए Results सेक्शन में जाएं.

3.यहां WRITTEN EXAM RESULT – STATE SERVICE (PRELIMS) EXAM-2021 (08-03-2022) के लिंक पर क्लिक करें.

4.रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

5.फिर रोल नंबर के जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details