रायपुर/जीपीएम:दुर्ग जिले में CGPSC Pre Exam 2022 के लिए कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जिनमें कुल 25302 परीक्षार्थी बैठेंगे. कोरबा जिले में 9 हजार 929 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यहां 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सरगुजा में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिसमें 10 हजार 88 अभ्यार्थी शमिल होंगे. जिले में इस बार 6 केंद्र ज्यादा बनाए गए हैं.
सरगुजा में बढ़ाए गए परीक्षा केंद्र:सरगुजा के परीक्षा केंद्रों में शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज, होलीक्रास वूमेन्स कॉलेज, होलीक्रास कांवेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, कार्मेल स्कूल, उर्सुलाईन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर, विवेकानंद विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिसलाईन, शासकीय मल्टीपरपज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मणीपुरवार्ड, शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, ओरियेंटल पब्लिक स्कूल एवं सनराइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं.
परीक्षा के दौरान निगरानी रखने 6 उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है. उड़नदस्ता दल सुबह साढ़े 7 बजे तक सभी परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री उपलब्ध कराएंगे. सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शुरू होने से लेकर संपन्न होने तक की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.