रायपुर:छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्यसेवा के मुख्य परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 15 से 18 जून तक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी के साथ अन्य 210 पदों पर भर्ती की जाएगी. गौरतलब है कि फरवरी माह में इसकी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसके नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जारी नतीजों के अनुसार 3095 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है.
एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग 2 की परीक्षा: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 2018 बैच के किसी विषय में बैक लगने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. ऐसे स्टूडेंट्स अब जुलाई में होने वाली एमबीबीएस फाइनल ईयर भाग 2 की परीक्षा में अपना बैक क्लियर कर सकते हैं. बैक लगने वाले छात्र 13 से 19 जून तक फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा शुल्क डीन के आदेश अनुसार, सबसे पहले इन्हें नेशनल मेडिकल काउंसिल की सभी नियम और फॉर्मेलिटी को पूरा करना होगा. इसके अतिरिक्त छात्रों को परीक्षा शुल्क ₹4000, फॉर्म शुल्क ₹100 जमा करना होगा. पूरक आए हुए छात्रों से एक विषय के लिए ₹2600 दो विषय के लिए 3200 और 2 से अधिक विषय होने पर ₹4000 शुल्क के तौर पर जमा कराए जाएंगे.