रायपुर:चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए रिकॉर्डर के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है. रिडर कौमारभृत्य, रीडर शल्य तंत्र, रीडर कायचिकित्सा, रीडर पंचकर्म, रीडर रचना शरीर और रीडर द्रव्यगुण के पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. 25 फरवरी तक आप विभाग की ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट: छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से 5 वर्ष की छूट होगी. 40 वर्ष आयु सीमा तक की छूट रहेगी. जो परीक्षार्थी छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर का निवासी है, उसके लिए आवेदन शुल्क ₹400 तय किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा. इसके अतिरिक्त सभी अभ्यार्थियों को पोर्टल शुल्क ₹40 के साथ जीएसटी चार्ज देना जरूरी है.
आरक्षण के विवाद की वजह से परीक्षाओं के नतीजे रुके: लोक सेवा आयोग द्वारा कई बार आरक्षण के विवाद की वजह से कई परीक्षाओं के नतीजे रोक दिए गए. आरक्षण का विवाद अभी थमा नहीं है, लेकिन इसके बाद भी लोक सेवा आयोग द्वारा रीडर पदों की भर्ती निकाली गई है. इसके पहले भी इंटरव्यू के कई नतीजे लोक सेवा आयोग द्वारा रोके गए थे. जिसमें बताया गया था कि जब तक राज्य सरकार की तरफ से स्पष्ट निर्देश नहीं मिल जाता, तब तक नतीजे जारी नहीं किए जाएंगे. जिस वजह से नियुक्ति को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.