छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGPSC 2022 Result: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट घोषित, टॉप-10 में 6 लड़कियों ने मारी बाजी, यहां देखें … - सीजीपीएससी 2022 के परिणाम

CGPSC 2022 Result छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार रात राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीजीपीएससी 2022 के टॉप-10 में बेटियों ने बाजी मारी है. टॉप 10 के में 6 बेटियों को जगह मिली हैं.

CGPSC 2022 Result
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 8:28 AM IST

Updated : Sep 7, 2023, 8:48 AM IST

रायपुर:बुधवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रायगढ़ की सारिका मित्तल ने सीजीपीएससी 2022 में टॉप किया है. वहीं शुभम देव को दूसरा स्थान और श्रेयांश पतेरिया को तीसरा स्थान मिला है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा और इंटव्यूह के प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर 621 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की है.

एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी: सीजीपीएससी 2022 के टॉप 10 में लड़कियों ने बाजी मारी है. सीजीपीएससी 2022 के टॉप 10 में 6 बेटियों ने जगह बनाई है. इनका उप जिलाध्यक्ष पद (डिप्टी कलेक्टर) के लिए चयन किया गया है. वहीं डीएसपी पद के लिए सुमन जायसवाल ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर आकाश चौधरी और सुमीत चंद्रा ने तीसरे स्थान पर जगह बनाया है.

CG Recruitment 2023: सीजीपीएससी ने सहायक संचालक कृषि के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती
Raipur : नवविवाहित जोड़े ने क्रैक किया CGPSC, भाई बहन ने भी गाड़े झंडे, जानें कैसी रही स्ट्रेटजी
सीजीपीएससी में निकली चपरासी पद के लिए भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन ?

सीजीपीएससी 2022 का रिजल्ट यहां देखें: सीजीपीएससी 2022 का रिजल्ट आपआधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2022 के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए हुआ खा. लिखित परीक्षा के बाद कुल 625 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया. अब इंटरव्यूह के बाद छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 621 अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है.

Last Updated : Sep 7, 2023, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details