छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGBSE Supplementary Exam 2023 : छह जुलाई से आयोजित होंगी पूरक परीक्षाएं, जल्द ही आएगा पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षामंडल जल्द ही पुनर्मूल्यांकन और रीकाउंटिंग के नतीजे घोषित करेगा. शिक्षामंडल ने पूरक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. जिन छात्रों का रिजल्ट रिवेल और रीकाउंटिंग में बदलेगा, वे पूरक परीक्षा देने से बच जाएंगे.

CGBSE Supplementary Exam 2023
छह जुलाई से आयोजित होंगी पूरक परीक्षाएं

By

Published : Jul 1, 2023, 7:20 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड में परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया है. इसके रिजल्ट जल्द घोषित किए जाएंगे. माध्यमिक शिक्षामंडल ने तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड कक्षा में पूरक परीक्षा की तिथि भी तय हो गई है. 6 जुलाई से पूरक की पात्रता वाले छात्रों की परीक्षा शुरु होगी. इससे पहले ही रिवेल और रिकाउंटिंग के नतीजे जारी होंगे. इस बार दसवीं में 75.05, कक्षा 12वीं 79.96 प्रतिशत छात्र पास हुए. 40665 छात्रों को पूरक की पात्रता मिली थी. पूरक परीक्षा के लिए 60000 छात्रों ने आवेदन किया. 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

रविशंकर यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीकॉम का रिजल्ट :प्रदेश के सबसे बड़े रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने हाल ही में बीकॉम पार्ट 2 और पार्ट 3 का परिणाम जारी किया. बीकॉम पार्ट 2 की वार्षिक परीक्षा में 57.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं बीकॉम पार्ट 3 का परिणाम काफी कमजोर रहा. बीकॉम पार्ट 2 की परीक्षा में 8911 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 5105 सफल रहे. वहीं 2723 छात्र को असफलता मिली. इस बार रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन करवाया था लेकिन छात्रों ने परीक्षा केंद्र में परीक्षा दी थी.


24 जुलाई से होम्योपैथी फाइनल ईयर की परीक्षा :होम्योपैथी कोर्स बीएचएमएस की फाइनल ईयर न्यू कोर्स की परीक्षा 24 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित कराई जाएगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विश्वविद्यालय ने 5 जुलाई तक आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की है. 20 अगस्त को प्रैक्टिकल परीक्षा भी ली जाएगी. पूरे प्रदेश में होम्योपैथी कोर्स के लिए तीन निजी कॉलेज हैं. प्रदेश में एक भी सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज नहीं है. परीक्षा केंद्र के तौर पर रायपुर और बिलासपुर जिले को चुना गया है.

एमए और ग्रेजुएशन के परीक्षा परिणाम घोषित, 53 फीसदी छात्र हुए पास
जानिए क्या है चुनावी परिणामों में ज्योतिषशास्त्र का महत्व

मेडिकल कर रहे छात्रों के मैनुअली सुधारे जाएंगे मार्कशीट :मेडिकल डेंटल और अन्य कोर्स कर रहे छात्रों को मार्कशीट में त्रुटि सुधार के लिए बहुत ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विश्वविद्यालय में अब त्रुटि सुधार मैनुअल किया जाएगा. छात्रों को तत्काल सुधार वाली मार्कशीट मिलेगी. विश्वविद्यालय के विद्या परिषद की स्थाई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details