रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा 2020 की पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट वेबसाइट www.cgbse.nic.in में देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार शाम 4:00 बजे हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम जारी कर दिए हैं.
बोर्ड परीक्षा में मिलेगी कम पेज की उत्तर पुस्तिका
इससे पहले सीजीबीएससी ने एक और अहम फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ में15 अप्रैल से बोर्ड परीक्षा होने वाली है. ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल पैटर्न में कई बदलाव कर रहा है. इस बार जो उत्तर पुस्तिका को लेकर बदलाव किया गया है. छात्रों को परीक्षा में मिलने वाले उत्तर पुस्तिकाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है. उत्तर पुस्तिका में छात्रों के रोल नंबर पहले से प्रिंट नहीं रहेंगे बल्कि उसके लिए कॉलम बना कर दिया जाएगा.