रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों के लिए सभी सब्जेक्ट में दो असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता खत्म कर दी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने यह आदेश जारी किया है. बता दें कि 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी विषय में 2- 2 असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता रखी गई थी लेकिन परीक्षा समय नजदीक होने के कारण मंडल द्वारा यह अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है जिन बच्चों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया है वह भी अब दसवीं और बारहवीं की मुख्य परीक्षा में बैठ पाएंगे
सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा, असाइनमेंट की अनिवार्यता समाप्त
सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा में असाइनमेंट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने यह आदेश जारी किया है. मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अब असाइनमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं है
ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं छात्र
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. जिन विद्यार्थियों ने अपने परीक्षा केंद्रों लिए प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किया है. वे अपना प्रवेश पत्र www.cgbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यार्थी अपने नाम और पिता के नाम से जानकारी देकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Chhattisgarh Board Exam Tips: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की तैयारी में कैसे रहें तनाव मुक्त, एक्सपर्ट एम आर सावन से जानिए
दो मार्च से शुरू हो रही है सीजीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से दसवीं की परीक्षा आयोजित की गई है. कोरोना संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा के लिए इस साल परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. इस बार विद्यार्थी अपने स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देंगे. इस बार बोर्ड द्वारा चाइल्ड साइकोलॉजी को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की पहली परीक्षा हिंदी विषय से शुरू की गई है ताकि बच्चों में भय ना रहे. जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, उसी केंद्र में परीक्षा ली जाएगी. ऑफलाइन एग्जाम सक्सेसफुली हो पाए और बच्चे संक्रमित ना हों. इसके लिए परीक्षा केंद्र की संख्या भी बढ़ाई गई है