छत्तीसगढ़

chhattisgarh

12वीं के बाजीगर, मुंगेली के टिकेश वैष्णव टॉपर, दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रेया अग्रवाल

By

Published : Jun 23, 2020, 11:17 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 11:48 AM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए है. 12 में मुंगेली के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है. रायपुर की श्रेया अग्रवाल दूसरे स्थान पर है.

cgbse 12th result declared
12वीं का रिजल्ट घोषित

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो चुके हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए. 12वीं का रिजल्ट 78.59 प्रतिशत है.

  • प्रदेश में पास हुए छात्रों की संख्या- 78.59 प्रतिशत स्टूडेंट पास
  • परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या- 2 लाख 72 हजार
  • पास स्टूडेंटस की संख्या- 2 लाख 16 हजार
  • 12वीं में प्रथम स्थान- टिकेश वैष्णव, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली, 97.80%
  • 12वीं में द्वितीय स्थान- श्रेया अग्रवाल, देशबंधु स्कूल, 97%
  • 12वीं में तृतीय स्थान- तन्नु यादव, उसलापुर, 96.60 %
    12वीं का रिजल्ट घोषित


सीएम भूपेश बघेल ने दी अग्रिम शुभकामनाएं

कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिजल्ट जारी किए गए. 12वीं के 2 लाख 72 हजार स्टूडेंटस ने परीक्षा दी.

रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने सभी स्टूडेंटस को ट्वीट कर अग्रिम शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि परिणाम जो भी आए, उसे स्वीकार कर आगे बढ़ें. www.cgbse.nic.in पर रिजल्ट पर जारी हुए रिजल्ट.

Last Updated : Jun 23, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details