छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर थमा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर थमा सा गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड शुरू हो गई है. गुरुवार को राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 24, 2022, 9:31 AM IST

रायपुर:नवंबर महीने में देवउठनी एकादशी के बाद से प्रदेश में ठंड धीरे धीरे बढ़नी शुरू हो गई थी, जिसके बाद पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश के अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बुधवार को पेंड्रारोड में 11 डिग्री दर्ज किया गया. अगर रायपुर की बात करें तो रायपुर में 15.2 डिग्री दर्ज किया गया. जो पेंड्रा रोड की तुलना में लगभग 4 डिग्री अधिक है. गुरुवार को राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं, लेकिन उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है. दोपहर के समय हल्की गर्मी का एहसास भी होने लगा है. CG Weather Update

यह भी पढ़ें:रमन सिंह के गढ़ में सीएम भूपेश की ललकार, कहा मुझे किसी का डर नहीं

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन लगातार जारी है. गुरुवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो सर्दी और कड़ाके की ठंड दिसंबर और जनवरी के महीने में पड़ने की संभावना है."


प्रदेश के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details