रायपुर:प्रदेश के कई शहरों के अधिकतम तापमान में हुई है. शहरों के अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है. रायपुर मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान और बढ़ने के संकेत दिए हैं. बुधवार को सक्ति जिले में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. वही रायपुर में 39.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार की सुबह राजधानी में तेज धूप निकली हुई है, और गर्मी का एहसास भी सुबह से होने लगा है. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "पिछले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है."
CG Weather report: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, तापमान 44 डिग्री के करीब - रायपुर का अधिकतम तापमान
प्रदेश में बदली बारिश का दौर समाप्त हो गया है. जिसके बाद पिछले 1 सप्ताह से प्रदेश के कई शहरों में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी गई है. रायपुर मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और भी वृद्धि होने के आसार हैं. CG Weather report
![CG Weather report: छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, तापमान 44 डिग्री के करीब CG Weather report](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18474237-thumbnail-16x9-k.jpg)
यह भी पढ़ें:Raipur: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा तिथि घोषित, इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 21 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री. दुर्ग अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री दर्ज किया गया.