छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र 2024 का टाइम टेबल जारी

CG State Open School राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 9 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक चलेगी. हाई स्कूल की परीक्षा 11 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रेल तक आयोजित होगी.CGSOS Board Exam 2024, CGSOS Datesheet 2024

CG State Open School Exam
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 11:25 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 12:35 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा सत्र 2024 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 9 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक चलेगी. हाई स्कूल की परीक्षा 11 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रेल तक आयोजित होगी. परीक्षा का समय दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है.

परीक्षा की तैयारी पूरी:छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा से संबंधित टाइम टेबल की जानकारी नजदीक के अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट की तारीखें देखकर आप परीक्षा की रुटीन डाउनलोड भी कर सकते हैं

ओपन स्कूल के जरिए सबको शिक्षा देना मकसद: छत्तीसगढ़ में "सबके लिये शिक्षा" के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिए गये निर्णय अनुसार वर्ष 2008 में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की स्थापना की गई. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की क्रेडिट योजनांतर्गत अन्य मान्यता प्राप्त मण्डलों और अन्य राज्य ओपन स्कूलों के उत्तीर्ण छात्रों को भी परीक्षा में बैठने की सुविधा है.

जनवरी का महीना खत्म हो रहा है. उसके बाद फरवरी फिर मार्च से परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा. सीबीएसई बोर्ड और सीजीबीएसपी बोर्ड की भी परीक्षाएं होंगी. इस क्रम में अब छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की तरफ से भी परीक्षाओं की तिथि घोषित की गई है. एग्जाम डेट घोषित होने के बाद से स्टूडेंट्स भी परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. शिक्षकों के तरफ से भी छात्र छात्राओं को एग्जाम टिप्स दिए जा रहे हैं.

सरगुजा की बेटियों ने सिविल जज परीक्षा में मारी बाजी, इनकी सक्सेस स्टोरी की हर जगह हो रही चर्चा !
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का ऐलान किया
Last Updated : Jan 17, 2024, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details