रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 17 नवम्बर को 70 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डलेंगे. 70 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय निश्चित किया गया है.लेकिन एक विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा. इन मतदान केंद्रों के अलावा बिन्द्रानवागढ़ के बचे हुए सभी पोलिंग बूथों पर 69 विधानसभा क्षेत्रों की ही तरह सुबह आठ से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.
दूसरे चरण में कितने प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर ? :दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा में वोटिंग होना है.जिसमें 958 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.दूसरे चरण के मतदान में 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता वोटिंग करेंगे.इसमें से 81 लाख 41 हजार 624 और 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता हैं.वहीं 684 थर्ड जेंडर मतदाता भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे.
किन विधानसभा क्षेत्रों में होंगे मतदान ? :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 4 संभागों में होगा.जिसमें 70 विधानसभा सीटें आती हैं.