छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: दूसरे चरण में 75.08 फीसदी मतदान, जानिए कहां हुई सबसे कम और सबसे ज्यादा वोटिंग
CG Second Phase Election Data छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण में 70 सीटों पर 75.08% वोटिंग हुई है. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ऑफिस की ओर से दी गई है. इससे पहले 7 नवंबर को पहले चरण के तहत कुल 78 फीसदी वोटिंग हुई थी. Chhattisgarh Poll 2023
रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस दौरान भारी संख्या लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने दूसरे चरण के मतदान से संबंधित कई जानकारियां साझा की. साथ 70 सीटों का वोटिंग परसेंटेज भी बताया. राज्य में दूसरे चरण के तहत कुल वोटिंग 75.08 फीसदी हुई है. इससे पहले 7 नवंबर को पहले चरण के तहत कुल 78 फीसदी वोटिंग हुई थी.
छत्तीसगढ़ में मतदान के फाइनल आंकड़े: छत्तीसगढ़ में मतदान के फाइनल आंकड़े निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिये हैं. विधानसभा सीटों के अनुसार जानिए कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है.
दूसरे चरण में मतदान के विधानसभा अनुसार फाइनल आंकड़े: