रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय रायपुर के अंतर्गत एसआई और अन्य कुल 971 पदों के लिए भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 20 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया था. सूबेदार सब इंस्पेक्टर की भर्ती में आरक्षित पदों की संख्या शासन द्वारा निर्धारित निर्देशानुसार हुई. छत्तीसगढ़ पुलिस में उप निरीक्षक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन का एक और मौका दिया गया
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद परीक्षा आयोजित: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवा दिवस के मौके पर रायपुर के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2022-2023 की प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. जिसके बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2022-2023 का आयोजन किया गया है.
SI परीक्षा में नहीं थी निगेटिव मार्किंग: सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी नीलेश पटेल ने बताया कि "सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के प्रश्न पत्र में जो लेवल है, वह बहुत ही सामान्य स्तर का है. यह प्रश्न ना ही बहुत ज्यादा कठिन है और ना ही सरल है. एक खास बात और थी, इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं था. जिससे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए और भी सुविधा मिली."