रायपुर: पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से छत्तीसगढ़ में प्रशासन एक्टिव नजर आ रहा है. रायपुर समेत राज्य के सभी जिलों में नाकेबंदी और चेकिंग बढ़ा दी गई है. रायपुर पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर मंगलवार की शाम को फ्लैग मार्च किया. चुनाव का ऐलान होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. सभी जिलों में धारा 144 लागू हो गई है.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है. रायपुर में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना रायपुर पुलिस की जिम्मेदारी है. इसी उदेश्य को पूरा करने के मकसद से रायपुर में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मार्च में सभी थाना के प्रभारी और रायपुर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.