छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करें आवेदन ? - छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बने ड्राइवर
Cg Police Bharti 2023 छत्तीसगढ़ में पुलिस बनने का सपना देखने वालों के लिए ये खबर काफी महत्वपूर्ण है.पुलिस विभाग ने इस बार बंपर वैकेंसी निकाली है.जिसके तहत 5967 पदों पर भर्ती ली जाएगी. इस भर्ती में जीडी, ड्राइवर और ट्रेडमैन के पद भरे जाएंगे.यदि आप भी पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो जानिए कैसे करें आवेदन ? Jobs in Chhattisgarh
रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में करियर बनाने की सपना देख रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ पुलिस मेंअलग-अलग ट्रेड के लिए 5967 पदों पर वैकेंसी निकली है. जिसके तहत 5110 आरक्षक जीडी, 235 वाहन चालक और 623 ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती होनी है.
वाहन चालकों की भी होगी भर्ती : इस भर्ती में वाहन चालक के 235 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. छत्तीसगढ़ पुलिस ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कितनी है उम्र सीमा ? :छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस धारी होना चाहिए. छत्तीसगढ़ पुलिस में ड्राइवर के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल वाहन चालक पदों पर नियुक्ति शारीरिक मापदंड, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन ? : छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती का आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. Cgpolice.gov.in वेबसाइट पर जाकर आपको वैकेंसी पेज पर जाकर आवेदन भरना होगा. जनरल और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 200 जबकि एससी/एसटी के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए रखा गया है.
कब से कब तक करें आवेदन :इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर हो जारी किया गया था.वहीं अब 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे.इस भर्ती के लिए आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है. साथ ही साथ शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ एनसीसी प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, रोजगार पंजीयन,चरित्र प्रमाण पत्र का होना भी अनिवार्य है.
कैसे होगी परीक्षा : इस भर्ती में पहले अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड के साथ फिजिकल टेस्ट होगा.जिसमें लंबी कूद 5.40 मीटर, ऊंची कूद 1.25 मीटर, गोला फेंक 9 मीटर, 100मीटर दौड़ 14 सेकंड और 800 मीटर दौड़ 2.30 मिनट में पूरा करना अनिवार्य होगा. पुरुषों के लिए ऊंचाई 168 सेमी,सीना 81-86 और महिलाओं के लिए ऊंचाई 158 सेमी रखी गई है. शारीरिक दक्षता में पास होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी.इसके बाद मेडिकल और फिर दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.