छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Job News: बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका

जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में 14 मार्च को प्लेसमेंट कैंप लग रहा है. बेरोजगार युवाओं के लिए यहां जॉब का सुनहरा मौका मिलेगा.

placement camp at raipur district employment office
बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा मौका

By

Published : Mar 10, 2023, 2:13 PM IST

रायपुर:जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में 14 मार्च को एक बार फिर प्लेसमेंट कैंप लगेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंप का समय है. प्लेसमेंट कैंप में युवाओं को बड़ी संख्या में जॉब ऑफर आएंगे. प्लेसमेंट कैंप में इस बार डोमिनोस पिज्जा और कारोहम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के माध्यम से बिजनेस गेस्ट डेलाइट एसोसिएट और अकाउंटेंट के 430 पदों में भर्ती की जाएगी.

ये है रिक्वायरमेंट: कैंडिडेट को आठवीं, दसवीं पास और ग्रेजुएट के साथ टैली ERP9, एमएस ऑफिस के अलावा व्यवहारिक ज्ञान जरूरी है, तभी वह आवेदन कर सकता है. कैंडिडेट्स को 10 से ₹25000 प्रति माह सैलरी मिलेगी. इस कैंप में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार 14 मार्च को रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Tendu ice cream in dantewada : तेंदू आइसक्रीम ने बनाया सीएम भूपेश को दीवाना

हर सोमवार को लगता है रोजगार कैंप: शिक्षित और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में हर सोमवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है. कैंप में बड़ी संख्या में युवा पहुंचते हैं और आवेदन करते हैं, इंटरव्यू देते हैं. जिला रोजगार कार्यालय की इस कोशिश से बेरोजगारों को भटकना नहीं पड़ता बल्कि एक उचित स्थान पर इंटरव्यू लेने वाला और इंटरव्यू देने वाला दोनों मिलते हैं और उन्हें रोजगार मिल जाता है.

जानकारी के अभाव में बेरोजगार रह जाते हैं युवा:अक्सर ऐसा होता है कि प्राइवेट सेक्टर में वैकेंसी होने के बावजूद योग्य युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं हो पाता. ऐसे लोगों की समस्या इस जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से दूर हो जाती है. इस कार्यालय से बेरोजगार युवा के साथ-साथ कंपनी को भी लाभ मिलता है. युवाओं को योग्यतानुसार जॉब मिल जाती है और कंपनी को योग्य कर्मचारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details