रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सालाना वेतन वृद्धि को लेकर बड़ी राहत दी है. सरकार ने पूर्व में लिए अपने फैसले को बदलते हुए राज्य शासन के अधिकारी और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को बहाल कर दिया है. इससे पहले इसे विलंबित करने का फैसला लिया गया था.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिन्हें एक जुलाई को वेतन वृद्धि मिलती हैं, उन्हें वेतन वृद्धि एक जुलाई को ही मिलेगी. लेकिन जुलाई से दिसंबर महीने तक की वेतन वृद्धि की एरियर्स राशि का भुगतान अगले साल के जनवरी में एक मुश्त दिया जाएगा. इसी प्रकार जिन अधिकारी-कर्मचारियों की वेतन वृद्धि एक जनवरी को होती है, उनको एक जनवरी को ही वेतन वृद्धि मिलेगी और उनकी एरियर्स राशि का भुगतान 6 महीने बाद आगामी जुलाई में किया जाएगा.