इस संबंध में राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर PHQ और EOW के आदेश को वायरल करने से रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. डीजीपी ने लिखित आदेश जारी कर अधिकारियों-कर्मचारियों को कोई भी आदेश वायरल करते पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
अब कोई भी सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर नहीं होगा वायरल, जानें नया फरमान
रायपुर: प्रदेश में अब कोई भी सरकारी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल नहीं किया जा सकता है. ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आदेश की कॉपी
सभी ADG, रेंज IG समेत सभी जिलों के एसपी को अमल करवाने के निर्देश दिए जा चुके हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर आदेश वायरल होने से शासन की किरकिरी हो रही थी. इसके बाद यह निर्णय लिया गया है.