छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG First Phase Election 2023 : पहले फेज में 223 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, 20 को ही मिलेगी कामयाबी,जानिए पूरा समीकरण ? - Rich Candidates in chhattisgarh

CG First Phase Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 223 उम्मीदवारों में हर किस्म के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.जिसमें कुछ करोड़पति हैं,तो कुछ अनपढ़,वहीं कुछ उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज है.इसी के साथ कई दलों में महिलाएं भी चुनावी रण में चुनौती दी रहीं हैं.छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है.

CG First Phase Election 2023
पहले फेज का चुनावी समीकरण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 8:15 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 223 उम्मीदवार मैदान में हैं.राष्ट्रीय दलों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार चुनाव में चुनौती पेश कर रहे हैं. पहले चरण के मतदान में 11 जिलों की 20 सीटों पर मतदान होगा.जिसमें 4,078,681 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

कुल जिले-11

कुल मतदाता -4,078,681

पुरुष - 1,993,937

महिला -2,084,675

थर्ड जेंडर मतदाता -69

मतदान केंद्र 5,304

कितनी विधानसभा सीटों पर होगा मतदान-पहले फेस के चुनाव में 20 सीटों पर मतदान होगा.जिसमें से 12 एसटी, 1 एससी और 7 सामान्य सीट हैं.

20 सीटों पर मतदान

एसटी-12

एससी-1

सामान्य-7

कितने नामांकन हुए जमा-पहले फेस के चुनाव में 455 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किया था.जिसमें से 359 का नामांकन स्वीकार किया गया.जबकि 64 लोगों के नामांकन निरस्त हुए.वहीं 32 ने नाम वापस ले लिया.

कुल नामांकन-455

स्वीकार्य - 359

निरस्त -64

वापस- 32

चुनावी मैदान में उम्मीदवार :पहले फेस में 223 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.जिनमें से 198 पुरुष और 25 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें से 73 उम्मीदवार निर्दलीय हैं.

महिला उम्मीदवार- 25

पुरुष उम्मीदवार-198

निर्दलीय उम्मीदवार-73

कुल उम्मीदवार-223

सबसे ज्यादा उम्मीदवार- राजनांदगांव (22)

सबसे कम उम्मीदवार- चित्रकोट और दंतेवाड़ा (7)

अधिकतम आयु वाले उम्मीदवार- रमन सिंह, 71 वर्ष राजनांदगांव

न्यूनतम आयु वाले उम्मीदवार- आयु 25 वर्ष (आरजेपी, जेसीपी, एपीआई और निर्दलीय से 5 उम्मीदवार)

8 जिलों में कहां ज्यादा उम्मीदवार ?- छत्तीसगढ़ के पहले फेस के चुनाव की बात करें तो 8 जिलों में 223 उम्मीदवार हैं.जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजनांदगांव जिले में हैं.यहां की 4 विधानसभा सीटों पर 61 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.वहीं सबसे कम उम्मीदवार दंतेवाड़ा में हैं.

जिला विधानसभा उम्मीदवार
बस्तर 3 26
बीजापुर 1 8
दंतेवाड़ा 1 7
कबीरधाम 2 30
खैरागढ़-छुईखदान- गंडई 1 11
कोंडागांव 2 18
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी 1 9
नारायणपुर 1 9
राजनांदगांव 4 61
सुकमा 1 8
कांकेर 3 36

20 विधानसभाओं में पार्टी से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी-20 विधानसभा में सीपीआई में 8 विधानसभाओं में उम्मीदवार खड़े किए हैं.वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा ने 15 सीटों पर प्रत्याशियों को खड़ा किया है.जबकि आप 10 सीटों पर ही उम्मीदवार उतार सकी है.

आप बसपा बीजेपी सीपीआई कांग्रेस जेसीसीजे निर्दलीय अन्य
10 15 20 8 20 15 73 62

पार्टी के अनुसार सबसे कम उम्र के उम्मीदवार (25-35 वर्ष)- युवा उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में बसपा और आप सबसे आगे है.

आप बसपा बीजेपी सीपीआई कांग्रेस जेसीसीजे निर्दलीय अन्य
5 5 2 6 1 5 28 42

पार्टी के अनुसार महिला उम्मीदवार-महिलाओं को टिकट देने की बात करें तो बीजेपी ने तीन और जेसीसीजे ने सबसे ज्यादा 8 महिलाओं को टिकट दिया है.

आप बसपा बीजेपी सीपीआई कांग्रेस जेसीसीजे निर्दलीय अन्य
1 1 3 3 1 8 8 7


पहले फेस के करोड़पति उम्मीदवार-पहले फेस में कई करोड़पति नेता भी मैदान में हैं.जिसमें आम आदमी पार्टी के कवर्धा से प्रत्याशी खड्गराज सिंह पहले नंबर पर हैं.

1. खड्गराज सिंह, कवर्धा, AAP 40,01,28,992 40 करोड़+

2. भावना बोहरा, पंडरिया, भाजपा 33,86,42,624 33 करोड़+

3. जतीन जयसवाल, जगदलपुर, कांग्रेस 16,15,13,860 16 करोड़+

4. डॉ. रमन सिंह, राजनांदगांव, बीजेपी 15,35,33,844 15 करोड़+

5. अकबर भाई पिता मोहम्मद रशीद, कवर्धा, कांग्रेस 14,77,74,214 14 करोड़+

6. संजीव शाह मोहला- मानपुर (SC) बीजेपी 14,41,88,864 14 करोड़+

7. छविंद्र कर्मा दंतेवाड़ा (ST) कांग्रेस 13,81,44,932 13 करोड़+

8. मोहन मरकाम, कोंडागांव (ST), कांग्रेस 12,47,64,019 12 करोड़+

9. विक्रांत सिंह, खैरागढ़, बीजेपी 9,73,28,194, 9 करोड़+

10 लखेश्वर बघेल बस्तर (ST) कांग्रेस 8,99,05,652 8 करोड़+

करोड़पति उम्मीदवारों का प्रतिशत

5 करोड़ और 11 से अधिक 5%

2 करोड़ से 5 करोड़ 18 8%

50 लाख से 2 करोड़ 38 17%

10 लाख से 50 लाख 50 22%

10 लाख से कम 106 48%

करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या-46 (21 प्रतिशत )

आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार-पहले चरण के उम्मीदवारों की बात करें तो बीजेपी के 20 उम्मीदवारों में से 5 यानी 25 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस के 20 में से दो यानी दस फीसदी उम्मीदवार, आम आदमी पार्टी के चार यानी 20 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 15 उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवारों यानी 15 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से पांच सीटों कांकेर, चित्रकोट, खैरागढ़, पंडरिया और कवर्धा सीटों पर तीन या अधिक आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों का आमना सामना होगा.आईए आपको बताते हैं आपराधिक छवि वाले पहले दस उम्मीदवार कौन से हैं.

1. विजय शर्मा बीजेपी कवर्धा

2. नरेंद्र भवानी आप जगदलपुर

3. बुधसिंह नेताम इंड कोंडागांव (एसटी)

4. संदीप मेश्राम आईएनडी खुज्जी

5. भाई रवि चंद्रवंशी जेसीसी(जे) पंडरिया

6.विक्रांत सिंह भाजपा खैरागढ़

7-भाग्यशाली मंगल नेताम जेसीसी(जे) खैरागढ़

8.रामलाल पोड़ियाम सर्व आदि दल चित्रकोट (अजजा)

9.संदीप तिवारी राज बीएसएचएसपी पंडरिया

10.हेमलाल मरकाम जीजीपी कांकेर (एसटी)

आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुल उम्मीदवार 26 (12 प्रतिशत )

पहले फेस में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता

अनपढ़ 1

साक्षर 4

5वीं पास 7

8वीं पास 27

10वीं पास 17

12वीं पास 64

स्नातक 35

ग्रेजुएट प्रोफेशनल 11

स्नातकोत्तर 51

डिप्लोमा 5

नहीं दिया गया 1

अति संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र-पहले फेस की बात करें तो 20 में से पांच विधानसभा क्षेत्र रेड जोन में आते हैं.यानी 25 फीसदी विधानसभा अतिसंवेदनशील हैं.इन 20 विधानसभाओं में कांग्रेस,बीजेपी और आम आदमी पार्टी के दिग्गजों के बीच टक्कर होनी है.आईए जानते हैं 20 विधानसभाओं में प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं.

निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी पार्टी
राजनांदगांव रमन सिंह बीजेपी
राजनांदगांव गिरीश देवांगन कांग्रेस
चित्रकोट दीपक बैज कांग्रेस
कोंटा कवासी लखमा कांग्रेस
कवर्धा अकबर भाई कांग्रेस
अंतागढ़ विक्रम उसेंडी बीजेपी
अंतागढ़ अनूप नाग निर्दलीय
भानुप्रतापपुर कोमल उपेंडी आप
केशकाल नीलकंठ टेकाम बीजेपी
कोंडागांव मोहन मरकाम कांग्रेस
कोंडागांव लता उसेंडी बीजेपी
नारायणपुर केदार कश्यप बीजेपी
दंतेवाड़ा छविंद्र कर्मा कांग्रेस
बीजापुर महेश गागड़ा बीजेपी

किन सीटों पर होगा पहले चरण का मतदान ? : पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details