रायपुर/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है. पहले चरण में सात नवंबर को कुल 20 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस फेज की फाइट के लिए मैदान में कुल 223 उम्मीदवार हैं. जिनमें 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें पांच करोड़ से अधिक आय वाले 11 प्रत्याशी हैं. जो कुल उम्मीदवारों की संख्या के पांच फीसदी है. 2 करोड़ से 5 करोड़ की आय वाले कुल 18 उम्मीदवार हैं. जो कुल उम्मीदवारों की संख्या के 8 फीसदी हैं. इसी तरह 50 लाख से दो करोड़ की आय वाले 38 प्रत्याशी हैं. ये सभी प्रत्याशी कुल प्रत्याशियों की संख्या के 17 फीसदी हैं. वहीं 10 लाख से 50 लाख आय वाले उम्मीदवारों की संख्या 50 है. ये सभी उम्मीदवार कुल प्रत्याशियों की संख्या के 22 फीसदी हैं. जबकि 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 106 है. ये कुल उम्मीदवारों की संख्या के 48 फीसदी हैं. पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले कुल उम्मीदवारों की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.34 करोड़ रुपये हैं. ये सारे खुलासे एडीआर और इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट से हुआ है.
पार्टी अनुसार उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा (Rich Candidates Of Chhattisgarh Election): पार्टी अनुसार उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा अगर देखा जाए तो. 20 बीजेपी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.33 करोड़ रुपये है. जबकि 20 कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.27 करोड़ रुपये हैं. 10 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.45 करोड़ रुपये हैं. जबकि 15 जोगी कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 30.54 लाख रुपये है.
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या: सबसे ज्यादा संपत्ति वाले उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़गराज सिंह का नाम सबसे ऊपर आता है. खड़ग राज सिंह कवर्धा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं. इनकी संपत्ति 40 करोड़ रुपये से अधिक है. दूसरे नंबर पर पंडरिया से बीजेपी की उम्मीदवार भावना बोहरा हैं. उनकी संपत्ति 33 करोड़ रुपये से अधिक है. जबकि तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जतिन जायसवाल हैं. जो जगदलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 16 करोड़ से ज्यादा है.
छत्तीसगढ़ में शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवार : शून्य संपत्ति वाले भी उम्मीदवार पहले फेज में चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें कांकेर सीट से आजाद जनता पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने वाली पार्वती तेता का नाम सामने आता है. उनकी संपत्ति शून्य है. जबकि दूसरे नंबर पर मोहला मानपुर से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी नागेश पुरम है. उनकी संपत्ति भी जीरो है.