रायपुर:70 सीटों के लिए दूसरे और अंतिम चरण का मतदान जोरों पर है. सुबह से ही कांग्रेस और बीजेपी के सियासी दिग्गज वोट कर मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. दोनों दलों के दिग्गजों ने ये दावा किया कि जीत तो उनकी ही होने वाली है. बीजेपी ने दावा किया कि जिस तरह से वोट देने के लिए भीड़ पहुंच रही है, वो बदलाव का संकेत है. बीजेपी के दावों पर कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि पिछला रिकॉर्ड हम तोड़ने जा रहे हैं.
लाइन में लगे रहे नेताजी: लोकतंत्र के महापर्व की सबसे अच्छी तस्वीर भी आज नजर आई. बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया. जब नेताओं का नंबर आया तो फिर अपना वोट उन्होने डाला. अक्सर लोगों को ये शिकायत रहती है कि नेता बिना लाइन में लगे अपना वोट डाल निकल जाते हैं. जब सवाल पूछा जाता है तो सुरक्षा कारणों का हवाला देते हैं. पर इस बार दोनों ही दलों के नेताओं ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया.
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर विधानसभा सीट पर अपना मतदान किया. वोट डालने के लिए राज्यपाल खुद आम लोगों की तरह लाइन में खड़े रहे और जब उनकी बारी आई तो राज्यपाल ने अपना वोट डाला.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी फैमिली ने दुर्ग के मतदान केंद्र पर वोट डाला, खुद मुख्यमंत्री ने ये दावा किया कि हम अपना पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इस बार 75 पार सीटें जीतेगी.
टीएस सिंहदेव: उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने अंबिकापुर विधानसभा सीट पर अपना वोट डाला. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी से इस बार राजेश अग्रवाल मैदान में हैं. राजेश अग्रवाल कभी टीएस सिंहदेव के ही करीबी थे. चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने राजेश अग्रवाल को सिंहदेव के खिलाफ मैदान में उतारा.
अरुण साव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुंगेली के लोरमी में अपना वोट डाला. वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे अरुण साव ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार किया. जब लाइन में आगे खड़े लोगों ने मत डाल दिया फिर अरुण साव ने अपना वोट डाला.
ताम्रध्वज साहू: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग ग्रामीण सीट पर वोट डाला. अपना मत डालने से पहले गृहमंत्री ने घर पर पूजा पाठ किया और सुबह के वक्त ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए. गृहमंत्री ने भी आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर वोट डाला.