रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.लेकिन इस मतदान से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग जारी है. बीजेपी ने जब घोषणापत्र जारी किया था.तब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर देख रहा है प्रमोद के जरिए सोशल अटैक किया.इसके अलावा कांग्रेस का भरोसा बरकरार जैसे स्लोगन पर वीडियो भी जनता के बीच खूब तैर रहे हैं. अभी जनता कांग्रेस के वीडियो के मजे ले ही रही थी कि अचानक सोशल मीडिया पर गब्बर की एंट्री हो गई.ये गब्बर छत्तीसगढ़िया अंदाज में दिख रहा था.जिसका नाम है लबरा राजा. अब ये बताने की जरुरत नहीं है कि लबरा राजा को सोशल मीडिया में कौन लेकर आया.ये लबरा राजा और उनकी पूरी टीम का क्रिएशन बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने किया था.
कौन है लबरा राजा ? :लबरा राजा वो शख्स है जिसके पास पूरी गैंग है. लबरा खुद खटिया में लेटकर कैंडी क्रश खेलता है और उसकी गैंग अपने कारनामों से पैसे कमाती है. जिसमें लहरिया, प्यासा चखना,कब्जा पुरिया,तीन पत्ती आवास शूटर जैसे लोग लबरा राजा के गैंग में हैं.ये लोग भले ही लबरा राजा के लिए काम करते हैं.लेकिन इन सबकी कमान टौम्या रसिया उर्फ कोड़ेबाज गूंजा के हाथों में हैं.कोड़ेबाज गूंजा अपने कोड़ों से हर एक गैंग मेंबर का स्वागत करती दिख रही है.साथ ही साथ जब लबरा राजा के पास गैंग के मेंबर्स गूंजा की शिकायत लेकर जाते हैं,तो लबरा भी लाचार नजर आता है.क्योंकि लबरा की माने तो उसकी कमान भी गूंजा के पास ही है.