छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Election 2023 सोशल मीडिया में प्रमोद को टक्कर दे रहा गब्बर, लबरा राजा के साथ पूरी गैंग मांग रही वोट - Gabbar giving competition to Pramod

Pramod Vs Labra Raja विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तो देखने को मिलती ही है.लेकिन सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की लड़ाई लड़ी जाती है. इस लड़ाई का असर जनता पर होता है या नहीं ये तो नहीं पता.लेकिन जनता के बीच ये लड़ाई सुर्खियां जरूर बनती है.छत्तीसगढ़ में भी दो प्रमुख पार्टियों के बीच इसी तरह का सोशल वार जारी है. CG Election 2023

CG Election 2023
सोशल मीडिया में प्रमोद को टक्कर दे रहा गब्बर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 3:22 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.लेकिन इस मतदान से पहले सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग जारी है. बीजेपी ने जब घोषणापत्र जारी किया था.तब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर देख रहा है प्रमोद के जरिए सोशल अटैक किया.इसके अलावा कांग्रेस का भरोसा बरकरार जैसे स्लोगन पर वीडियो भी जनता के बीच खूब तैर रहे हैं. अभी जनता कांग्रेस के वीडियो के मजे ले ही रही थी कि अचानक सोशल मीडिया पर गब्बर की एंट्री हो गई.ये गब्बर छत्तीसगढ़िया अंदाज में दिख रहा था.जिसका नाम है लबरा राजा. अब ये बताने की जरुरत नहीं है कि लबरा राजा को सोशल मीडिया में कौन लेकर आया.ये लबरा राजा और उनकी पूरी टीम का क्रिएशन बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने किया था.

कौन है लबरा राजा ? :लबरा राजा वो शख्स है जिसके पास पूरी गैंग है. लबरा खुद खटिया में लेटकर कैंडी क्रश खेलता है और उसकी गैंग अपने कारनामों से पैसे कमाती है. जिसमें लहरिया, प्यासा चखना,कब्जा पुरिया,तीन पत्ती आवास शूटर जैसे लोग लबरा राजा के गैंग में हैं.ये लोग भले ही लबरा राजा के लिए काम करते हैं.लेकिन इन सबकी कमान टौम्या रसिया उर्फ कोड़ेबाज गूंजा के हाथों में हैं.कोड़ेबाज गूंजा अपने कोड़ों से हर एक गैंग मेंबर का स्वागत करती दिख रही है.साथ ही साथ जब लबरा राजा के पास गैंग के मेंबर्स गूंजा की शिकायत लेकर जाते हैं,तो लबरा भी लाचार नजर आता है.क्योंकि लबरा की माने तो उसकी कमान भी गूंजा के पास ही है.

लबरा एंड कंपनी के कारनामे:इस वीडियो में लबरा की टीम घोटाला करके अपना जेब भरती दिख रही है. लबरा अपनी टीम को बताने की कोशिश करता है कि कैसे वो पैसा जमा करते ऊपर दिल्ली तक भेजता है.लेकिन थोड़ा भी ऐश नहीं कर पाता.जबकि टीम का हर एक मेंबर कमीशन और घोटालों के पैसों से ऐश करता है. लबरा गब्बर के अंदाज में कहता है कि पिछली बार तो झूठे वादे करके चुनाव जीत गए लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.इसलिए नए प्लान बनाकर लबरा नए गेटअप में वोट मांगने निकलता है.लेकिन इस बार लबरा और उसकी टीम को जनता धुतकारती है और वोट नहीं देने का प्रण लेती है.

कांग्रेस ने प्रमोद के बहाने साधा था निशाना :आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने देख रहा है प्रमोद के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा था.कांग्रेस ने प्रमोद के जरिए जनता को बताने की कोशिश की थी कि प्रदेश सरकार ने जनता के लिए क्या कुछ किया है. यदि इस बार कांग्रेस सत्ता में नहीं आई तो वो सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी जो मौजूदा सरकार जनता के हित में चला रही है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details