रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अपने निवास कार्यालय से सीजी कॉप (CG-COP) के नाम से एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है. इस एप्लीकेशन के जरिए आम लोगों और पुलिस के बीच अच्छे संबंध बनाने में मदद मिलेगी. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में यह एप नागरिकों और पुलिस के बीच एक सेतु का काम करेगा. IPS आरके विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
आरके विज ने CG-Cop एप लॉन्च करने के लिए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है. आरके विज ने बताया कि Cctns प्लेटफॉर्म पर विकसित इस एप में 15 नागरिक अनुकूल सेवाएं हैं, जिसका उद्देश्य नागरिकों को पुलिस के करीब लाना है. उन्होंने बताया कि इस App के माध्यम से सिटीजन्स को बहुत सहायता मिलेगी.