छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Congress Many MLA Tickets Cut: कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दस विधायकों का टिकट कटा, कई दिग्गजों का पत्ता साफ - पाली तानाखार से विधायक मोहित केरकेट्टा

CG Congress Many MLA Tickets Cut छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी गई. शाम पांच बजे के बाद यह सूची जारी हुई. पहले से जो अटकलें लगाई जा रही थी. वो सच साबित हुई. कांग्रेस कैंडिडेट्स की इस लिस्ट में 10 विधायकों को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. CG second List Of Congress candidates

CG Congress Many MLA Tickets Cut
कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 7:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दस सिटिंग एमएलए का टिकट काट दिया है. जिन दस विधायकों का टिकट कटा है. उसमें कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. कुल 53 उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस ने दस कैंडिडेट्स पर गाज गिराई है. उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया है. इसमें सबसे चर्चित नाम बृहस्पति सिंह और सत्यनारायण शर्मा हैं. बृहस्पति सिंह हमेशा से विवादों में रहे कभी सिंहदेव पर आरोप प्रत्यारोप लगाने को लेकर तो कभी बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मारने को लेकर. इसके अलावा कई बार बृहस्पति सिंह विवादास्पद बयान को लेकर भी सुर्खियों में रहे. (Congress candidates in Chhattisgarh)

इन दिग्गजों का कट गया टिकट: छत्तीसगढ़ चुनाव में कई और दिग्गज हैं जिनका टिकट कटा है. उनमें प्रेमसाय सिंह टेकाम का नाम शामिल है. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. उनको सीएम बघेल ने मंत्रिमंडल से हटाकर मोहन मरकाम को मंत्री बनाया था. उसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार प्रेम साय सिंह टेकाम का पत्ता कट सकता है. दूसरा बड़ा नाम सामरी से विधायक चिंतामणि महाराज का. इनका भी टिकट काट दिया गया है. इसके अलावा जगदलपुर से विधायक रेखचंद जैन और पाली तानाखार से विधायक मोहित केरकेट्टा को भी टिकट नहीं दिया गया है.

10 सिटिंग MLA का कटा टिकट: एक नजर डालते हैं उन दस नामों पर जिन्हें टिकट नहीं मिला.

  1. बिलाईगढ़- चंद्रदेव राय
  2. धरसीवां- अनिता शर्मा
  3. रायपुर ग्रामीण- सत्यनारायण शर्मा
  4. जगदलपुर- रेखचंद जैन
  5. मनेंद्रगढ़- विनय जायसवाल
  6. प्रतापपुर- प्रेमसाय सिंह टेकाम
  7. रामानुजगंज- बृहस्पति सिंह
  8. सामरी- चिंतामणी महाराज
  9. लैलूंगा- चक्रधर सिदार
  10. पाली-तानाखार- मोहित केरकेट्टा
Second List Of Congress Candidates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 53 उम्मीदवारों की हुई घोषणा
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ का ऐसा नेता जिसका 30 साल से नहीं कटा टिकट
Chhattisgarh Election Date Change Demand: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव तारीख बदलने की मांग, पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ भूपेश बघेल ने भी मिलाए सुर

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराया था. इस सर्वे के आधार पर जिन विधायकों का परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छा था. उन्हें टिकट दिया गया है. सर्वे के आधार पर जो विधायक पीछे रहे. उनका टिकट काटा गया है. अब टिकट कटने के मामले में कोई नेता कुछ भी नहीं बोल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details