रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दस सिटिंग एमएलए का टिकट काट दिया है. जिन दस विधायकों का टिकट कटा है. उसमें कई दिग्गज नेता भी शामिल हैं. कुल 53 उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस ने दस कैंडिडेट्स पर गाज गिराई है. उन्हें चुनाव में टिकट नहीं दिया है. इसमें सबसे चर्चित नाम बृहस्पति सिंह और सत्यनारायण शर्मा हैं. बृहस्पति सिंह हमेशा से विवादों में रहे कभी सिंहदेव पर आरोप प्रत्यारोप लगाने को लेकर तो कभी बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मारने को लेकर. इसके अलावा कई बार बृहस्पति सिंह विवादास्पद बयान को लेकर भी सुर्खियों में रहे. (Congress candidates in Chhattisgarh)
इन दिग्गजों का कट गया टिकट: छत्तीसगढ़ चुनाव में कई और दिग्गज हैं जिनका टिकट कटा है. उनमें प्रेमसाय सिंह टेकाम का नाम शामिल है. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. उनको सीएम बघेल ने मंत्रिमंडल से हटाकर मोहन मरकाम को मंत्री बनाया था. उसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि इस बार प्रेम साय सिंह टेकाम का पत्ता कट सकता है. दूसरा बड़ा नाम सामरी से विधायक चिंतामणि महाराज का. इनका भी टिकट काट दिया गया है. इसके अलावा जगदलपुर से विधायक रेखचंद जैन और पाली तानाखार से विधायक मोहित केरकेट्टा को भी टिकट नहीं दिया गया है.