रायपुर: इलेक्शन के लिए कैंडिडेट के सिलेक्शन का दौर सभी पार्टियों में शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के आलाकमान अंदर खाने उम्मीदवार के चयन पर काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा की थी. उसके बाद अब इस समिति की पहली मीटिंग 15 अगस्त को रायपुर में रखी गई है.
टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में मंथन: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. पीसीसी चीफ और कांग्रेस चुनानी समिति के अध्यक्ष दीपक बैज इस मीटिंग की अगुवाई करेंगे. इस दौरान टिकट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार किया जाएगा. किन उम्मीदवारों पर पार्टी दांव लगाएगी इसका फैसला रविवार की बैठक में हो सकता है.
उम्मीदवारों के सिलेक्शन को लेकर होगी चर्चा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में उम्मीदवारों के सिलेक्शन की वजह से कांग्रेस को दमदार जीत मिली थी. यही वजह है कि इस बार भी कांग्रेस जिताऊ उम्मीदवार पर ज्यादा फोकस कर रही है. इसके लिए पार्टी ने इंटरनल सर्वे भी कराया है. सीएम खुद 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं. इस लिहाज से इन सब बातों पर सीएम भी नजर बनाए हुए हैं. दीपक बैज भी अपने सीनियर लीडर्स से लगातार टच में है. जिससे इस बार टिकट बंटवारे का काम अच्छे से हो सके.