छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Congress Election Committee Meeting: रायपुर सीएम निवास में छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

CG Congress Election Committee Meeting छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज रायपुर सीएम निवास में बुलाई गई हैं.Chhattisgarh Election 2023

Chhattisgarh Assembly Election 2023
छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 12:33 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. भाजपा ने अपनी दो लिस्ट जारी कर दी है. 85 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी उतार दिए हैं. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सोमवार को CWC की मीटिंग से वापस लौटने के बाद सीएम बघेल ने नवरात्रि में कांग्रेस की लिस्ट जारी करने की बात कहीं थी. आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पितृपक्ष के बाद नवरात्रि के पहले ही दिन कांग्रेस की लिस्ट आ जाएगी.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: रायपुर सीएम हाउस में दोपहर 3 बजे से छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि चुनाव के ऐलान और बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस पर दबाव बढ़ा है. नवरात्र में पहले ही दिन कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है.

छत्तीसगढ़ चुनाव की तारीखों का ऐलान:सोमवार को इलेक्शन कमीशन ने छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया. 7 नवंबर और 17 नंवबर को दो चरणों में प्रदेश में चुनाव होंगे. पहले चरण में बस्तर की 12, राजनांदगांव की 6 और कवर्धा की 20 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले चरण की 20 सीटों में राजनांदगांव शहर की सीट छोड़कर बाकी 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. दूसरे चरण में बाकी बची 70 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग की राजनांदगांव और कवर्धा को छोड़कर 70 सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण की 18 सीटों पर विपक्ष, भाजपा, जेसीसीजे और बसपा है. बाकी बची 52 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

BJP Candidate List In Rajnandgaon: राजनांदगांव से चौथी बार चुनाव लड़ेंगे रमन सिंह, डोंगरगढ़ से विनोद खांडेकर, डोंगरगांव से भरत लाल वर्मा
BJP Candidate In Surguja Division : सरगुजा संभाग की 14 में से 13 में बीजेपी ने उतारे प्रत्याशी,टीएस सिंहदेव के खिलाफ नहीं हुआ नाम का ऐलान
Chhattisgarh BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ में 43 नए चेहरों को बीजेपी ने दिया मौका, अरुण साव ने कहा, 5 सीटों पर जल्द होगी घोषणा

चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा की दूसरी लिस्ट:छत्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद शाम तक भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी. दूसरी लिस्ट में 64 सीटों पर कैंडिडेट घोषित किए गए. भाजपा की दूसरी लिस्ट में 15 पूर्व मंत्री, 3 सांसद, 2 IAS और एक कलाकार को टिकट मिला है. इस लिस्ट में भाजपा ने कई नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इससे पहले पहली सूची में 21 प्रत्याशियों की घोषणा हुई. 5 सीटों पर अभी भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.

Last Updated : Oct 10, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details