रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया. करीब सात लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा. 10वीं में 75 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
दसवीं के धुरंधर:दसवीं में राहुल यादव ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. जशपुर के स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल के स्टूडेंट् राहुल यादव को 98.83 परसेंट मिले हैं. इसी स्कूल के सिकंदर यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया है. सिंकदर यादव को 98.67 नंबर मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर पिंकी यादव, सूरज पैंकरा और अदिति भगत हैं. पिंकी यादव जशपुर के गवर्नमेंट एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट हैं. पिंकी यादव को 98.17 परसेंट मिले हैं. वहीं जशपुर के ही स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल के सूरज पैंकरा को भी 98.17 परसेंट मिले हैं.
रायगढ़ की अदिति भगत, कांकेर की रिया हलदार, सरगुजा के भूपेंद्र चौथे स्थान पर रहे. चारों को 98 परसेंट मिले हैं. कवर्धा की भूमि वार्ते, रायपुर की चित्राक्षी साहू, जशपुर के आदित्य राज गुप्ता पांचवे स्थान पर रही. सभी को 97.67 परसेंट मिले हैं. मुंगेली की मीनाक्षी साहू, जशपुर की आरती चौहान, जशपुर के योगेश सिंह, सरगुजा की वंशिका गुप्ता को छठवां स्थान मिला है. सभी ने 97.50 परसेंट हासिल किए हैं.
दुर्ग की सानिया मरकाम,कवर्धा के उज्ज्वल सोनी, अर्जुंदा की स्मृति साहू, जांजगीर के रविंद्र कुमार साहू, श्रद्धा अग्रवाल, जशपुर की आकांक्षा साहू, जशपुर की ही बुलबुल यादव सातवें स्थान पर रहे. सभी को 97.33 परसेंट मिले हैं. महासमुंद की बिंदिया प्रधान, अमिशा पटेल और अर्जुंदा महासमुंद के ही त्रिभुवन स्वामी जायसवाल, राजनांदगांव के रोशन लाल सिन्हा, जांजगीर चांपा के राकेश कुमार पटेल, रायगढ़ की खुशी पटेल, कांकेर के अखिल सेन, कांकेर की स्नेहा हलदार, जशपुर की रिंकी यादव, जशपुर के अनुज कुमार राम, जशपुर के ही अर्जुन सिन्हा आठवें स्थान पर रहे. इन सभी को 97.17 परसेंट मिले हैं.
बेमेतरा के दिव्यांशु वर्मा, रायपुर की स्निग्धा महापात्रा, रायपुर के ऋषभ देवांगन, रायपुर की ही चांदनी पटेल, जांजगीर की सौम्या सिंह, मुंगेली की भूमिका कुलमित्र,सूरजपुर के किशोर रजवाड़े ने नौंवी पोजिशन हासिल की है. इन सभी को 97 परसेंट मिले हैं. बेमेतरा की खेमलता, गरियाबंद के दीपक भांडेकर, कवर्धा के किसलय मिश्रा, कवर्धा की ही खुशबू गुप्ता,महासमुंद की रश्मि प्रधान और रायपुर की संस्थिता कोस्टा ने दसवां स्थान हासिल किया है. इन सभी को 66.83 परसेंट मिले हैं.