छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CG Board Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, 10वीं के नतीजे यहां देखें - 10वीं बोर्ड के नतीजे

आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का 10वीं बोर्ड का नतीजा आ गया है. इस साल 10वीं में जशपुर के राहुल यादव ने 98.83 प्रतिशत के साथ राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. जशपुर के सिकंदर यादव ने 98.67 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान और जशपुर की पिंकी यादव ने 98.17 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Chhattisgarh CGBSE 10th Result 2023
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

By

Published : May 10, 2023, 11:54 AM IST

Updated : May 10, 2023, 4:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आज 12 बजे 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया. करीब सात लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 10वीं कक्षा में परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत रहा. 10वीं में 75 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

दसवीं के धुरंधर:दसवीं में राहुल यादव ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. जशपुर के स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल के स्टूडेंट् राहुल यादव को 98.83 परसेंट मिले हैं. इसी स्कूल के सिकंदर यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया है. सिंकदर यादव को 98.67 नंबर मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर पिंकी यादव, सूरज पैंकरा और अदिति भगत हैं. पिंकी यादव जशपुर के गवर्नमेंट एमएलबी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की स्टूडेंट हैं. पिंकी यादव को 98.17 परसेंट मिले हैं. वहीं जशपुर के ही स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट हिंदी मीडियम स्कूल के सूरज पैंकरा को भी 98.17 परसेंट मिले हैं.

रायगढ़ की अदिति भगत, कांकेर की रिया हलदार, सरगुजा के भूपेंद्र चौथे स्थान पर रहे. चारों को 98 परसेंट मिले हैं. कवर्धा की भूमि वार्ते, रायपुर की चित्राक्षी साहू, जशपुर के आदित्य राज गुप्ता पांचवे स्थान पर रही. सभी को 97.67 परसेंट मिले हैं. मुंगेली की मीनाक्षी साहू, जशपुर की आरती चौहान, जशपुर के योगेश सिंह, सरगुजा की वंशिका गुप्ता को छठवां स्थान मिला है. सभी ने 97.50 परसेंट हासिल किए हैं.

दुर्ग की सानिया मरकाम,कवर्धा के उज्ज्वल सोनी, अर्जुंदा की स्मृति साहू, जांजगीर के रविंद्र कुमार साहू, श्रद्धा अग्रवाल, जशपुर की आकांक्षा साहू, जशपुर की ही बुलबुल यादव सातवें स्थान पर रहे. सभी को 97.33 परसेंट मिले हैं. महासमुंद की बिंदिया प्रधान, अमिशा पटेल और अर्जुंदा महासमुंद के ही त्रिभुवन स्वामी जायसवाल, राजनांदगांव के रोशन लाल सिन्हा, जांजगीर चांपा के राकेश कुमार पटेल, रायगढ़ की खुशी पटेल, कांकेर के अखिल सेन, कांकेर की स्नेहा हलदार, जशपुर की रिंकी यादव, जशपुर के अनुज कुमार राम, जशपुर के ही अर्जुन सिन्हा आठवें स्थान पर रहे. इन सभी को 97.17 परसेंट मिले हैं.

बेमेतरा के दिव्यांशु वर्मा, रायपुर की स्निग्धा महापात्रा, रायपुर के ऋषभ देवांगन, रायपुर की ही चांदनी पटेल, जांजगीर की सौम्या सिंह, मुंगेली की भूमिका कुलमित्र,सूरजपुर के किशोर रजवाड़े ने नौंवी पोजिशन हासिल की है. इन सभी को 97 परसेंट मिले हैं. बेमेतरा की खेमलता, गरियाबंद के दीपक भांडेकर, कवर्धा के किसलय मिश्रा, कवर्धा की ही खुशबू गुप्ता,महासमुंद की रश्मि प्रधान और रायपुर की संस्थिता कोस्टा ने दसवां स्थान हासिल किया है. इन सभी को 66.83 परसेंट मिले हैं.

10वीं का रिजल्ट यहां करें चेक:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://www.results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल CGBSE कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 24 मार्च 2023 के बीच आयोजित की गईं थी. इस वेबसाइट में रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को दिए गए विकल्प में से अपनी कक्षा का चयन करना होगा. जिसके बाद अपना परिणाम देखने के लिए अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या, ईमेल आईडी, नाम और अन्य विवरण दर्ज करना होगा. जिसके बाद परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. छात्र भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड और सेव भी कर सकते हैं.

छात्रों को याद रखना चाहिए कि ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट केवल एक अस्थाई मार्कशीट के रूप में कार्य करेगी. मूल दस्तावेज छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा संबंधित स्कूलों को भेज दिया जाएगा. छात्रों को बाद में मार्कशीट लेने के लिए अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.

यह भी पढ़ें:CGBSE Results: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज, यहां देखें नतीजे

3 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल: माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक इस साल लगभग 7 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. जिसके लिए पूरे प्रदेश में 418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 3 लाख 35 हजार 993 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर 18002334363 के जरिए रिजल्ट से होने वाले तनाव और भविष्य को लेकर मार्गदर्शन पा सकेंगे. इस हेल्पलाइन नंबर से स्टूडेंट्स मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों और करियर काउंसलर्स समेत सहायक प्राध्यापकों से मार्गदर्शन ले सकेंगे. यह हेल्पलाइन सर्विस 10 मई से 18 मई तक चालू रहेगा. इस दौरान सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक स्टूडेंट्स मार्गदर्शन ले सकेंगे.

Last Updated : May 10, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details