रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी *(board exam time table released) कर दिया है. शैक्षणिक सत्र 2022- 23 की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरु होगी. परीक्षा का समय सुबह 9:00 से 12:15 तक निर्धारित किया गया है.
12वीं बोर्ड का टाइमटेबल: 12वीं बोर्ड के टाइमटेबल पर एक नजर
- 1 मार्च को प्रथम भाषा का पेपर, हिंदी
- 3 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी
- 6 मार्च को इतिहास का पेपर , व्यवसाय अध्ययन, ड्राइिंग एंड पेंटिंग, फूड एंड न्यूट्रीशन, एलिमेंट्स ऑफ साइंस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर
- 11 मार्च को भूगोल और फीजिक्स का पेपर
- 14 मार्च को पॉलिटिकिल साइंस, केमेस्ट्री, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर
- 16 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा
- 21 मार्च को मनोविज्ञान का पेपर
- 25 मार्च को गणित की परीक्षा, कंप्यूटर और संगीत की परीक्षा
- 27 को जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र का पेपर
- 28 मार्च को रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, IT और एग्रीकल्चर का पेपर
- 29 को संस्कृत का पेपर
- 31 को मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगु, मलयालम, तमिल, कन्नड़, उड़िया