छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

BJP Complains To EC Against Congress: छत्तीसगढ़ में दागी उम्मीदवारों पर दंगल, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की कांग्रेस की शिकायत - कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर

BJP Complains To EC Against Congress छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा नहीं करने का आरोप लगाया है. अब बीजेपी के दावे पर सियासत गर्मा गई है. Congress Candidates Not Given Criminal Records

BJP Complains To EC Against Congress
छत्तीसगढ़ में दागी उम्मीदवारों पर दंगल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 22, 2023, 4:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए अधिसूचना भी जारी हो गई है. उम्मीदवारों की तरफ से दूसरे चरण के लिए नामांकन दर्ज किया जा रहा है. नामांकन में सभी उम्मीदवारों को अपनी हर जरूरी जानकारी और ब्यौरा चुनाव आयोग के सामने पेश करना पड़ता है. ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड का ब्यौरा पेश नहीं किया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप: बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि कांग्रेस के 83 उम्मीदवारों ने आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा चुनाव आयोग के सामने नहीं किया है. उन्होंने इन रिकॉर्ड को न तो चुनाव आयोग को सौंपा है. न ही अपनी पार्टी के वेबसाइट पर डाला है. न ही इसे सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया है. ऐसा नहीं करके कांग्रेस के उम्मीदवारों ने शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है.

शनिवार को बीजेपी ने की शिकायत: शनिवार को बीजेपी को की गई इस शिकायत में बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है. बीजेपी के लीगल सेल के संयोजक जय प्रकाश चंद्रवंशी ने इस बात की शिकायत की है. उन्होंने एससी के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि" राजनीतिक दलों को उम्मीदवारों के चयन के 48 घंटे के भीतर उनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी चुनाव आयोग को सौंपनी होगी. लेकिन कांग्रेस की तरफ से यह नहीं किया गया है. इस तरह यह अदालत की अवमानना है. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को बेबुनियाद बताया: कांग्रेस ने बीजेपी के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि" हमारी पार्टी ने आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को टिकट नहीं दिया है. अपराधियों की रक्षा करना और उन्हें चुनाव में खड़ा करना भाजपा का चरित्र है. बीजेपी कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ गलत आरोप लगा रही है. हम चुनाव आयोग की तरफ से तय किए गए मानदंडों को पूरा कर रहे हैं."

छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयुक्त पर गंभीर आरोप, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा- नगरीय निकाय चुनाव को बनाया मजाक
CG Elections Second Phase: छत्तीसगढ़ में बदल सकती है दूसरे फेज के चुनाव की तारीख, राज्य चुनाव आयोग ने ECI को लिखा पत्र
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : बिलासपुर चुनाव में संदिग्ध लेनदेन पर रहेगी नजर, जानिए क्या है तैयारी ?

सात नवंबर को पहले चरण का मतदान: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा. जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई. अब दागी उम्मीदवारों को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी दंगल तेज हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज है. अब देखना होगा की बीजेपी की शिकायत पर चुनाव आयोग क्या रुख अपनाती है.

सोर्स: पीटीआई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details