Arun Sao Targets Congress: कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया कि उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ में एंटी इनकंबेंसी: अरुण साव - लोरमी विधानसभा क्षेत्र
Arun Sao Attacks Congress छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के रण में सभी राजनेता एक दूसरे पर हमलावर हैं. अरुण साव ने दावा किया है कि कहा प्रदेश में कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है. ये कांग्रेस ने भी मान लिया है. Chhattisgarh Assembly Election 2023
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोला है. अरुण साव का कहना है कि कांग्रेस ने यह मान लिया है कि राज्य में उनके खिलाफ एंटी इनकंबेंसी है.
अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को अरुण साव संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अरुण साव ने कहा, कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों के बीच बड़े पैमाने पर गुस्सा है. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य को लूट लिया और लोगों को धोखा भी दिया. जिस तरह से कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने कोयला, शराब और अन्य सहित कई भ्रष्टाचारों को अंजाम दिया है और झूठे वादे किए. छत्तीसगढ़ के लोग उन्हें एक सबक सिखाएंगे."
"कांग्रेस ने 22 इनकम्बेंट विधायकों के टिकटों से इनकार किया है, जिसका अर्थ है कि उनके नेतृत्व ने स्वीकार किया है कि कांग्रेस के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर एंटी इनकंबेंसी है." - अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप: चुनाव अभियान में कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए अरुण साव ने कहा, "चुनाव अभियान पूरी गति से चल रहा है, जबकि एक ही समय में झूठे वादे भी पूरे जोरों पर है. पार्टी के सोशल मीडिया सेल ने एक वीडियो तैयार किया है, जिसमें कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में बड़े पैमाने पर नाराजगी को दिखाया गया है." बीजेपी के इस वीडियो में कांग्रेस द्वारा घोषणापत्र में किए गए वादे भी शामिल हैं, जो अधूरे हैं. इसमें राज्य के लोक सेवा आयोग में अनियमितता का भी जिक्र किया गया है. इसके साथ ही अरुण साव ने सीएम भूपेश बघेल को 2018 में चुनाव के दौरान घोषणापत्र में किए गए वादों का दिसाब भी मांगा है.
अरुण साव बिलासपुर संभाग में लोरमी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहला चरण के तहत 7 नवंबर को मतदान किया जाएगा. पहले चरण के बाद राज्य में बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. बिलासपुर के लोरमी विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 की जाएगी.