रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 खत्म होते ही कांग्रेस में एक्शन वार शुरू हो गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान जिन घातियों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया अब उनको खुद पीसीसी चीफ नोटिस थमा रहे हैं. जिनको दीपक बैज की चिट्ठी मिली है उनसे 24 घंटे के भीतर पार्टी ने सफाई मांगी है. जिन लोगों से जवाब तलब किया गया है उनके अब पसीने छूट रहे हैं.
कांग्रेस में ऑपरेशन भितरघाती: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के बाद भितरघातियों की तलाश जारी है. सबसे बड़ा एक्शन बालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष हलधर साहू पर गिरा है. कांग्रेस ने हलधर साहू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. साहू पर चुनाव के दौरान पार्टी से गद्दारी और विरोधियों से दोस्ती दिखाने का आरोप है. बेलतरा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव त्रिलोक श्रीवास को भी नोटिस दिया है. श्रीवास पर चुनाव के दौरान पार्टी नियमों का उल्लंघन,विरोधियों को मदद पहुंचाने का आरोप है. पामगढ़ विधानसभा सीट पर पार्टी विरोधी काम करने पर पुष्पा पाटले को नोटिस मिला. पाटले वर्तमान में राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य हैं.