छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जीतने पर कांग्रेस और बीजेपी किसे बनाएगी सीएम, कौन जीतेगा छत्तीसगढ़ का रण ? - डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव

cg Assembly Election 2023: विधायक जनता चुनती है.लेकिन अक्सर ये होता है कि, सीएम का चेहरा पार्टी नेतृत्व करता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में बड़ा सवाल ये है कि, कांग्रेस और बीजेपी में सीएम का चेहरा इस बार कौन होगा?

cg assembly election 2023
कौन जीतेगा छत्तीसगढ़ का रण

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 20, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 6:12 AM IST

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी किसे बनाएगी सीएम

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. जीत बीजेपी की होगी या फिर कांग्रेस की दोबारा सत्ता में वापसी होगी. इस सवाल का जवाब 3 दिसंबर को ही मिलेगा.जीत हार के बीच एक सवाल ये भी है कि, अगर कांग्रेस जीतेगी तो क्या फिर से सीएम की कुर्सी पर भूपेश बघेल को ही बिठाया जाएगा.या फिर अगर बीजेपी जीतेगी तो रमन सिंह की ताजपोशी होगी.

इस बार कांग्रेस क्या करेगी ?: कांग्रेस पार्टी ने पिछली बार भूपेश बघेल पर भरोसा जताया. लेकिन बघेल का भविष्य इस बार क्या होगा. ये अभी साफ नहीं है. कांग्रेस में ढाई- ढाई साल की रणनीति पर गरम माहौल हो चुका था. टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाकर शांत कराया गया.पार्टी ने इस बार "कांग्रेस है तो भरोसा है" के नारे पर चुनाव लड़ा.इसी वजह से ये सवाल सियासी गलियारों में हिचकोले मार रहा है.

कांग्रेस की रेस में कौन ?: कांग्रेस में भूपेश बघेल तो नंबर वन पर हैं. टीएस सिंह देव के समर्थक भी उन्हें सीएम बनाना चाहते हैं. इसके अलावा डॉक्टर चरण दास महंत और ताम्रध्वज साहू भी कतार में हैं.वर्तमान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी पार्टी आलाकमान के भरोसेमंद बन सकते हैं.

सिंहदेव के बयान से मची खलबली: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर में इशारों ही इशारों में ये कह चुके हैं कि, अगर मुख्यमंत्री नहीं बन सका तो फिर चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं. हालांकि रेस में उन्होंने अपनी दावेदारी को नंबर दो पोजिशन पर रखा है. इसके अलावा रायपुर में सिंहदेव ने अलग बयान दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि, कप्तान भूपेश बघेल ही हैं.


भूपेश को है आलाकमान पर भरोसा: वर्तमान सीएम भूपेश बघेल इस सियासी सवाल पर राजनीतिक अनुभव का परिचय देते हैं. वे फैसला आलाकमान पर छोड़ते हैं.बघेल के मुताबिक, चेहरा राज्य में भले ही उनका था. लेकिन सीएम का फैसला कांग्रेस आलाकमान और विधायक दल करेगा.

बघेल पर जता सकते हैं भरोसा: राज्य की राजनीति को जानने वाले कहते हैं कि, भूपेश बघेल पर कांग्रेस आलाकमान भरोसा जता सकता है.

"यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो भूपेश बघेल दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं.इसकी संभावना कहीं ज्यादा है, क्योंकि उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया है. हालांकि लगातार पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहती रही है. इस बीच सिंहदेव के ऊपर भी पार्टी भरोसा जाता सकती है. क्योंकि लगातार ढाई ढाई साल के फार्मूले को लेकर पार्टी में विवाद की स्थिति बनी रही. दीपक बैज भी रेस में हैं. उचित शर्मा", पॉलिटिकल एक्सपर्ट

बीजेपी में सीएम का चेहरा कौन होगा ?: पूर्व सीएम रमन सिंह सीएम रेस में सबसे आगे हैं.सांसद अरुण साव भी कतार में हैं.ओपी चौधरी, राम विचार नेताम भी सीएम की कुर्सी वाली रेस में हैं. बृजमोहन अग्रवाल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि, वो इस रेस में शामिल नहीं हैं. बीजेपी की सूची पर पॉलिटिकल एक्सपर्ट उचित शर्मा का मानना है कि, रमन सिंह का नाम सबसे पहले है.दूसरे दावेदार प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव हैं, ओबीसी कार्ड खेला जा रहा है. अरुण साव भी ओबीसी से आते हैं.

सीजी इलेक्शन एनालिसिस, छत्तीसगढ़ चुनाव के मतदान में गांव बना चैंपियन, इन टॉप शहरों को दी मात
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के स्टार प्रचारकों के चुनावी सभा का पूरा हिसाब किताब
जगदलपुर में कांग्रेस ने 3 नेताओं को किया निष्कासित, इस वजह से हुई कार्रवाई ?

सवाल का जवाब कब मिलेगा ?:3 दिसंबर के बाद इस सवाल का जवाब मिलेगा. जब जीत की तस्वीर साफ हो जाएगी. इस बीच अटकलों का दौर जारी है. कोई खुद को रेस में बता रहा.किसी को बताया जा रहा.कोई रेस से खुद को बाहर बता रहा. इस सबके बीच कांग्रेस बीजेपी नेतृत्व ही इस सवाल से पर्दा उठा पाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2023, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details