रायपुर:होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे कोविड-19 के मरीजों को होम आइसोलेशन का समय पूरा होने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से होम आइसोलेशन का समय पूरा होने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.
मरीज के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉक्टर होम आइसोलेशन की अवधि पूरी होने और मरीज के ठीक होने की जानकारी कंट्रोल रूम को देंगे, जिसके बाद CMHO कार्यालय से होम आइसोलेशन खत्म करने के लिए प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. फिलहाल छत्तीसगढ़ में 798 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन के मरीजों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों तहत दस दिनों की अवधि पूरा करने के बाद मरीज को अगले सात दिनों तक एहतियातन सावधानी बरतते हुए घर पर ही रहने को कहा गया है.