रायपुर:भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एनसीआरबी, नई दिल्ली ने छत्तीसगढ़ राज्य में सीसीटीएनएस के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को मोमेन्टो और प्रमाण पत्र दिया. पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को अशोक जुनेजा, पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ और प्रदीप गुप्ता, अति. पुलिस महानिदेशक और नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस ने पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया (certificate given by ncrb to officers) गया.
दिसंबर 2021 में सीसीटीएनएस पर हुआ था ऑनलाइन कान्फ्रेंस का आयोजन:बता दें कि कि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा Good Practice in CCTNS and ICJS पर दो दिवसीय (16-17 दिसम्बर 2021) ऑनलाइन कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के अन्य राज्य के अधिकारी शामिल हुए थे. कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के द्वारा किया गया था. उक्त कॉन्फ्रेंस में आईसीजेएस योजना के अन्तर्गत फॉरेन्सिक में बेहतर क्रियान्वयन हेतु राज्य को देश में दूसरा स्थान (उत्तर प्रदेश के साथ संयुक्त रूप से) प्राप्त होने पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया था.