रायपुर: दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले नक्सलियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है. नक्सली हमले में बीजेपी के एक विधायक भीमा मंडावी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. दंतेवाड़ा में पहले चरण में चुनाव होने हैं. वहीं नक्सली हमले के बाद चुनाव आयोग ने कहा है कि, बस्तर में चुनाव समय पर ही होंगे. नक्सली हमले से चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
बस्तर में फिलहाल वोटिंग के समय में कोई परिवर्तन नहीं: मुख्य निर्वाचन अधिकारी - दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि वे इस मामले में लगातार नजर बनाये हुए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो वे इलाके में और ज्यादा सुरक्षा बल तैनात करेंगे. लेकिन फिलहाल वोटिंग के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
हालांकि, छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने नक्सली प्रभावित इलाकों में वोटिंग के दौरान ज्यादा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सुब्रत साहू ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी लगाने की बात कही है. सुब्रत साहू ने कहा कि, वे इस मामले में लगातार नजर बनाये हुए हैं. अगर जरूरत पड़ी तो वे इलाके में और ज्यादा सुरक्षा बल तैनात करेंगे, लेकिन फिलहाल वोटिंग के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि, पहले देखेंगे कि मौजूदा हालात क्या है.