छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'अनुशासनहीन हैं सरगुजा कलेक्टर, PMO और कार्मिक विभाग से करूंगी शिकायत' - सैनिक स्कूल अंबिकापुर

केंद्रीय राज्य मंत्री इस कदर कलेक्टर से नाराज हैं कि उन्होंने IAS की शिकायत PMO और कार्मिक विभाग से करने की चेतावनी दी है.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

By

Published : Sep 5, 2019, 10:17 PM IST

रायपुर:बीते दिनों अंबिकापुर के सैनिक स्कूल के स्थापना दिवस पर कलेक्टर सारांश मित्तर के शामिल नहीं होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने नाराजगी जताई है. मामले में उन्होंने ETV भारत से बातचीत की और कलेक्टर को अनुशासनहीन बताया.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ETV BHARAT से की बातचीत

केंद्रीय राज्य मंत्री इस कदर कलेक्टर से नाराज हैं कि उन्होंने IAS की शिकायत PMO और कार्मिक विभाग से करने की चेतावनी दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका ने कहा है कि, 'अफसरों को अपने प्रोटोकॉल का लिहाज भी नहीं रह गया है.'
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ के एकमात्र सैनिक स्कूल, जहां अनुशासन के साथ युवा सेना में जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. उनके लिए भी कलेक्टर के पास समय नहीं है.'

पत्र भेजकर मैं उनसे पुछूंगी
उन्होंने कहा कि, 'कलेक्टर को पत्र भेजकर मैं उनसे पुछूंगी की प्रोटोकॉल क्या होता है! ऐसी क्या मजबूरी थी कि कलेक्टर डिफेंस अकादमी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. जब उन्हें कार्यक्रम में आना ही नहीं था तो फिर उन्होंने कार्यक्रम में आने की रजामंदी क्यों दी. शिलालेख में भी उनका नाम लिखा गया था, ये गंभीर अनुशासनहीनता है.'

क्या होता है सैनिक स्कूल
बता दें कि सैनिक स्कूल से निकलकर बच्चे देश सेवा के लिए जाते हैं, अगर कलेक्टर यहां आते तो बच्चे उनसे ज्यादा मोटिवेट होते. इस मामले की शिकायत न केवल पीएमओ बल्कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से भी करने की बात सामने आ रही है.

ये है पूरा मामला

  • बीते दिनों अंबिकापुर में सैनिक स्कूल का स्थापना दिवस समारोह था.
  • इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह चीफ गेस्ट थीं. वहीं सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर को समारोह में शामिल होना था, लेकिन वो हामी भरने के बाद भी समारोह में नहीं पहुंचे.
  • कई दफा स्कूल प्रबंधन ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कलेक्टर ने कोई जवाब ही नहीं दिया और ना ही वो कार्यक्रम में शामिल हुए.
  • कार्यक्रम में जब रेणुका पहुंची, तब भी कलेक्टर गायब थे.
  • कार्यक्रम में कलेक्टर की गैरमौजूदगी पर रेणुका ने आपत्ति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details