रायपुर:स्वामी विवेवकानंद एयरपोर्ट रायपुर, मध्यभारत यानी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जो सोलर पैनल से प्रोड्यूस बिजली से संचालित हो रहा है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पीछे खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाए गया है. अभी से ही इस सोलर पैनल से रायपुर एयरपोर्ट में बिजली सप्लाई की जा रही है. रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी इसे फुल फ्लैश में चलाने की तैयारी कर रही है, जिससे रायपुर एयरपोर्ट की आधी से ज्यादा बिजली की सप्लाई इस सोलर पैनल से की जाएगी.
यह भी पढ़ें:दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, 5 प्रतिशत डीए बढ़ा
1.8 मेगावाट सोलर प्लांट, हर दिन 10 हजार यूनिट बिजली:रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रोजाना 15 से 17 हजार यूनिट बिजली की खपत होती है. सबसे ज्यादा बिजली रायपुर एयरपोर्ट को ठंडा रखने में यूज होती है. इसका बिल महीने में 50 लाख तक आता है. इसके मद्देनजर रायपुर एयरपोर्ट में 1.8 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट से 10 हजार यूनिट बिजली रोजाना प्रोड्यूस हो सकती है. फुल फ्लैश में सोलर से बिजली जनरेट होने के बाद रायपुर एयरपोर्ट में प्रतिदिन 1 लाख रुपए की बिजली की बचत होगी.
सोलर एनर्जी से रोशन मध्यभारत का पहला एयरपोर्ट सोलर प्लांट से संचालित होने वाला मध्यभारत का पहला एयरपोर्ट: रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया "रायपुर एयरपोर्ट ईस्टर्न रीजन में पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जिसमें 1.8 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया गया है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां सोलर पैनल से बिजली एयरपोर्ट में सप्लाई होगी. सोलर पैनल से बिजली सप्लाई होने से रायपुर एयरपोर्ट में बिजली का खर्च आधे से भी कम हो जाएगा. रायपुर में लगातार यात्री सुविधा की बढ़ोतरी हो रही है. फ्लाइटो की संख्या भी लगातार रायपुर एयरपोर्ट में बढ़ रही है. सोलर प्लांट से बिजली मिलने से हमे काफी फायदा होगा.''
कोरोना की वजह से 1 साल सोलर पैनल को इंस्टॉल होने में लगे: रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया "एयरपोर्ट के पीछे तरफ हमारा काफी बड़ा क्षेत्र खाली है, वहां पर सोलर पैनल इंस्टॉल किया गया है. कोरोना की वजह से सोलर पैनल को इंस्टॉल करने में करीब 1 साल का वक्त लग गया. अगर कोरोना नहीं आता तो 6 महीने में इसको इंस्टॉल करने का प्लान था. रायपुर एयरपोर्ट में सबसे ज्यादा बिजली की खपत एयरपोर्ट के अंदर सेंट्रल एसी के वजह से होती है. एयरपोर्ट के अंदर कई सारे इंस्ट्रूमेंट काम करते हैं, जिनको नार्मल टेंपरेचर पर रखने के लिए भी हमें एयरपोर्ट में एसी की जरूरत पड़ती है.''