रायपुर :छत्तीसगढ़ में केंद्रीय आयकर की टीम ने पहले चरण की जांच पूरी कर ली है. इसके साथ ही टीम अब सभी दस्तावेजों की स्क्रूटनी करने में जुट गई है. पूरे प्रदेश में पिछले 4 दिनों से आईटी छापेमार कार्रवाई कर रही थी.
आयकर विभाग की जांच पूरी, दस्तावेजों की स्क्रूटनी शुरू
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की जांच पूरी हो गई है. इसके साथ ही टीम अब दस्तावेजों की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आयकर विभाग की जांच पूरी
छापेमार कार्रवाई में टीम ने सबूतों से भरी अलमारियां सील कर दी है. इस छापेमार कार्रवाई में कोरोड़ों रुपए, ज्वेलरी और बोगस दस्तावेज मिले थे. जांच में सामने आए दस्तावेजों की कॉपी लेकर एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है. आला अधिकारियों की देखरेख में आगे की कार्रवाई की रुपरेखा तैयारी की जाएगी. ऐसा अनुमान है कि सेंट्रल आयकर की टीम सोमवार को इसका खुलासा कर सकती है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 1:55 PM IST