रायपुर: केंद्रीय वित्त आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रही है. इस दौरान वे राज्य में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेंगे और क्षेत्रों का अवलोकन भी करेंगे. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार आयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक विकास के लिए अधिक से अधिक सहायता की मांग भी करेगी.
पुलिस बल के आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए ताम्रध्वज केंद्रीय वित्त आयोग से फंड की मांग करेंगे. इसके साथ ही पुलिस के हथियारों को भी अपग्रेड किया जाएगा. गृह विभाग की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास कार्यों में तेजी लाने और युवाओं को रोजगार की आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी. विभाग ने इसके लिए प्रस्तुतीकरण का खाका भी तैयार कर लिया है.